Advertisment

MP Weather Alert : एमपी में फिर शुरू हुआ ठंड का दौर, वर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तीन दिन के दौरान 4 डिग्री गिरेगा पारा

MP Weather Alert : एमपी में फिर शुरू हुआ ठंड का दौर, वर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तीन दिन के दौरान 4 डिग्री गिरेगा पारा mp-weather-alert-cold-weather-started-again-in-mp-icy-winds-increased-chill-mercury-will-fall-by-4-degrees-during-three-days-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert : एमपी में फिर शुरू हुआ ठंड का दौर, वर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, तीन दिन के दौरान 4 डिग्री गिरेगा पारा

भोपाल। MP Weather Alert  एमपी में कड़कड़ाती ठंड का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। जहां हिमालय में हो रही वर्फीली हवाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। राजधानी सहित इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों में पारे में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहले ही मकर संक्रांति से ठंड बढ़ने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने आज भी तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं।

Advertisment

इन जिलों में एक बार फिर छा सकता है कोहरा —
भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है। इतना ही नहीं यहां के इलाकों में रात का पारा तेजी से लुढ़क सकता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है जब यहां ठंड का एक और दौर शुरू होगा। तो वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां आने वाले तीन दिन बेहद सतर्क रहना होगा। वो इसलिए क्योंकि अगले तीन दिन के दौरान भोपाल और इंदौर में रात का पारा 4 डिग्री तक गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर भारत में 3 दिन पहले पहुंचा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अब वहां से आगे बढ़ चुका है। यही कारण है कि पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। अब इसके पिघलते ही बर्फीली हवाएं एमपी में दस्तक दे चुकी हैं।

माधवराव सिंधिया स्टेडियम में जमी बर्फ —
एमपी के शिवपुरी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। इसका सबसे अधिक असर शिवपुरी में भी देखने को मिल रहा है जहां के माघव राव सिंधिया ​स्टेडियम में जमीन पर बिछी पॉलिथीन पर वर्फ जमी दिखाई है। यहां लोग मार्निंग वॉक करने निकले तो जमी वर्फ की चादर को देखकर हैरान रह गए।

publive-image

MP Breaking News mp weather alert today mp weather mp ka mausam bhopal ka mausam mp cold mp cold alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें