Advertisment

MP Weather Alert : एमपी में आज फिर आंधी-बारिश-ओला के आसार, इन जिलों के लिए यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी

MP Weather Alert : एमपी में आज फिर आंधी-बारिश-ओला के आसार, इन जिलों के लिए यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी mp-weather-alert-chances-of-thunderstorm-rain-hail-in-mp-today-warning-issued-with-yellow-Alert for-these-districts-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert : एमपी में आज फिर आंधी-बारिश-ओला के आसार, इन जिलों के लिए यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी

भोपाल। MP Weather Alert  सुबह शाम की ठंड दिन की तपिश के साथ मौसम की आंख मिचौली जारी है।mp weather update  बीते दिन कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। तो वहीं रात में एक बार फिर सर्द हवाओं ने गुलाबी ठंड का अहसास करा दिया। हालांकि आईएमडी IMD ने आज यानि 9 मार्च को भी बारिश के आसार जताए हैं। आईएमडी ने यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी है।

Advertisment

आपको बता दें बीते 3 मार्च से प्रदेश में ऐसे ही मौसम के आसार बने हुए हैं। तो वहीं आज भी गुरुवार को भोपाल में बादल छाने के आसार हैं। तो वहीं नीमच-मंदसौर समेत प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है।

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का सिस्टम आज यानी गुरुवार को और एक्टिव रहेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर बढ़ेगा। गुरुवार को भोपाल में बादल छाएंगे। नीमच-मंदसौर समेत प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बीते 24 घंटों में जिलों का ​हाल — MP Weather Alert :
बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो बुधवार को भी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। मुरैना, आगर-मालवा, ग्वालियर समेत कई जिलों में ओलों के साथ बारिश भी हुई। 9 मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। तो वहीं इसके पहले भी प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदला—बदला नजर आया। भोपाल समेत धार, आगर, खरगोन, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल, राजगढ़ में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चली। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम, नर्मदापुरम, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, धार, हरदा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आगर-मालवा, खंडवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदला। कहीं हल्की तो कहीं पर तेज बारिश-आंधी के साथ ओले गिरे। हालांकि सीएम ने इन जिलों में प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

publive-image

MP Breaking News mp weather Today MP Breaking mp weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें