Advertisment

MP Weather Alert : फिर घिर आए बदरा, आसमान में बादलों का डेरा, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

MP Weather Alert : फिर घिर आए बदरा, आसमान में बादलों का डेरा, इन जिलों में गिर सकती है बिजली mp-weather-alert-badra-comes-again-clouds-in-the-sky-lightning-can-fall-in-these-districts-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert : फिर घिर आए बदरा, आसमान में बादलों का डेरा, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

भोपाल। प्रदेश में मौसम ने फिर करवट MP Weather Alert  ले ली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से weather alert तीन दिनों तक एक weather update बार फिर भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके लिए आईएमडी ने यलो एलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में यलो एलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी है। तो वहीं अगले दो दिनों तक भी 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी कर दी है।

Advertisment

शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में धार, पन्ना, सागर, शाहजहांपुर, दमोह, देवास, छतरपुर, आगर जिला में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। तो वहीं आज आकाश की स्थिति में रह सकती एंजेल में मौसम विभाग के अनुसार 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है आगामी 24 घंटे में वर्षा की संभावना दर्ज की जा सकती है।

मध्‍य प्रदेश के इन जिलों में हुई सबसे कम बारिश
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड, बघेलखंड के कुछ हिस्सों से मानसून इस बार रूठा सा नजर आया है। प्रदेश के जिन 11 जिलों सबसे कम बारिश हुई है। उनमें झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, कटनी और डिंडौरी शाम‍िल हैं। इन जिलों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। इन सभी जिलों में कोटे के 21 प्रतिशत से लेकर 45 प्रतिशत तक कम पानी गिरा है जबकि इनमें भी झाबुआ, अलीराजपुर दतिया, रीवा और सीधी पांच जिले ऐसे हैं जहां सबसे कम बारिश हुई है। ऐसे में जब अब फ‍िर से बार‍िश का दौर शुरू हो रहा है।

publive-image

heavy rain hindi news madhya pradesh aaj ka mausam MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather News mp weather today mp weather update mp weather forecast MP Weather Update today madhya pradesh weather today MP Weather Forecast Today : heavy rainfall warning madhya ka mausam mausam ki kabhar mp flood update mp rain thunderstorm alert mp today weather prediction MP Weather Heavy rain mpcg rainfall alert mpcg weather forecast एमपी बारिश छत्‍तीसगढ़ का मौसम बस्‍तर में भारी बार‍िश बारिश का मौसम ब‍िजली ग‍िरना मध्य प्रदेश का बारिश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें