हाइलाइट्स
- प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
- भोपाल का पारा 41.1 से गिरकर 37 डिग्री पहुंचा
- इंदौर सहित अन्य शहरों में पारा 40 डिग्री से नीचे
MP IMD Weather Alert: मध्यप्रदेश के भोपाल में आज शाम यानी रविवार, 4 मई को कहीं तेज आंधी तो कहीं बारिश से सड़कें भीग गई। इंदौर, खंडवा जिले में गोले गिरे। देवास, पंधाना सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तेज आंधी में पेड़ गिरे। कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
भोपाल में रविवार को पारा 37 डिग्री रिकार्ड किया गया। शनिवार को पारा 41.1 डिग्री दर्ज किया गया था। यानी करीब चार डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में शनिवार को 40.8 डिग्री था जो घटकर रविवार को 36.2 डिग्री पर पहुंचा। मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले कुछ दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा।
जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम
– 5 मई को अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मैहर, पांढुर्णा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में में 60 किमी तक प्रति घंटे से हवा चलेगी। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में 50 किमी तक प्रति घंटे से हवा चलेगी।
– 6 को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्त्रा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि और 50 किमी तक प्रति घंटे से हवा चलेगी।
– 7 मई को नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में जिलों कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि के साथ 50 किमी तक प्रति घंटे से हवा चलेगी।
– 8 मई को सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, रतलाम्, उज्जैन, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडता, बालाघाट, दमोह, पांडुर्णा जिलों में कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि के साथ 50 किमी तक प्रति घंटे से हवा चलेगी।
MP में आंधी, ओलावृष्टि से भारी नुकसान, टीकमगढ़ में हजारों क्विंटल गेहूं बर्बाद
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि ने कई जिलों में तबाही मचा दी है। बारिश और आंधी से छतरपुर, टीकमगढ़ समेत कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस ओलावृष्टि और बारिश ने अन्नदाता को परेशान में डाल दिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…