MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों तक यानी 20 मई तक मौसम में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। एक तरफ आंधी और बारिश का खतरा है, वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में लू चलने और रातों के गर्म रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
शनिवार, 18 मई को राज्य के 39 शहरों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, रीवा, मऊगंज और उमरिया में रात के समय गर्मी का असर बना रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया।
आज इन जिलाें में आंधी-बारिश का अलर्ट
शनिवार को जिन जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट है, उनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, सिंगरौली शामिल हैं। यहां आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
प्रदेश में 4 सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी जारी है। इस वजह से बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। इसी बीच कई जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
ग्वालियर-नौगांव में तापमान 45 डिग्री पार
आंधी-बारिश के बीच मध्यप्रदेश में शुक्रवार को गर्मी ने फिर से अपना रंग दिखाया। दिन का तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया। छतरपुर जिला सबसे गर्म रहा, जहां खजुराहो में तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर और नौगांव में भी 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इस सीजन में पहली बार तापमान इतना ऊंचा गया। सतना में 44.1 डिग्री, गुना, शिवपुरी-टीकमगढ़ में 44 डिग्री, रीवा में 43.6 डिग्री, सीधी में 42.4 डिग्री, दमोह में 41.5 डिग्री, उमरिया में 40.5 डिग्री, सागर में 40.2 डिग्री और रायसेन में 40 डिग्री रहा।
अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
17 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, देवास, शाजापुर, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
19 मई: इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में आंधी और बारिश की उम्मीद है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलने की संभावना है।
20 मई: इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और सिंगरौली में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां आंधी की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
PMT 2009 Fraud: व्यापम PMT 2009 परीक्षा फर्जीवाड़े में CBI स्पेशल कोर्ट का फैसला, 11 आरोपी दोषी, एक बरी
PMT 2009 Fraud Case Update CBI Special Court: मध्यप्रदेश में व्यापम PMT 2009 फर्जीवाड़े से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए 11 आरोपियों को दोषी करार दिया है। CBI स्पेशल कोर्ट ने दोषियों को 3-3 साल की सुनाई है। इस मामले में एक आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस मामले में विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने फैसला सुनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…