Advertisment

MP Weather Update: एमपी में कहीं लू तो कहीं बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल

author-image
Vikram Jain
MP Weather Update: एमपी में कहीं लू तो कहीं बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट
  • सोमवार 19 मई को कई जिलों में बारिश का अलर्ट
  • वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव
Advertisment

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटो में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई वहीं नर्मदापुरम समेत कई संभागों के जिलों में मौसम सामान्य रहा। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ आंधी की चेतावनी जारी की गई है, वहीं उत्तरी जिलों में लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग चेतावानियां जारी की हैं।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश के मौसम के पूर्वानुमान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में 19 मई से मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बारिश से तापमान में गिरावट की उम्मीद है, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है।

एमपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (19 मई) को खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा, हरदा, बैतूल, बालाघाट नीमच, इंदौर, मंदसौर और रतलाम जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

Advertisment

publive-image

इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश!

यह मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा 19 मई 2025 के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान का नक्शा है। इसमें वर्षा वितरण और मौसम संबंधी चेतावानी दी गई हैं। इसके मुताबिक बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खरगौन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विज्ञान केंद्र से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में थंडरस्टॉर्म की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, नीमच, मंदसौर,झाबुआ, आलीराजपुर, भोपाल और विदिशा में गरज-चमक, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और संभावित गर्म रातों की चेतावनी है।

कुछ जिलों में गर्म हवाएं बढ़ाएंगी मुश्किलें

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गर्म हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी। इसी के साथ ही लू चलने पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की लोगों से अपील की है कि हीट वेव के दौरान सावधानी बरतें। मई के तीसरे हफ्ते में भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कुछ शहरों में तापमान के 40 डिग्री के पार पहुंचने पर गर्मी लोगों को परेशान करेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP NEWS: मऊगंज में हादसा, नदी में डूबने से बैंक क्लर्क समेत 3 भाइयों की मौत, नहाते समय डूबे तीनों युवक, गांव में मातम

बारिश से तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत

तो दूसरी ओर बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट की संभावना है। इससे प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जिससे गर्मी में कमी आएगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Bhopal Hit and Run Case: स्कार्पियो चला रहे नाबालिग ने स्कूटी को मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

publive-image

Bhopal Hit and Run Case: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी सवार बैंक मैनेजर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एचडीएफसी बैंक की मैनेजर अमृता ओमकार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अमृता ऑफिस जा रही थीं। इस हादसे के बाद अमृता की चार साल की बेटी और पति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ है। वह एचडीएफसी बैंक शक्ति नगर ब्रांच में मैनेजर थीं। अब मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

MP Weather News mp weather update mp weather alert bhopal weather indore weather western disturbance IMD Rain Alert temperature drop Thunderstorm Warning heatwave mp weather news hindi 19 May weather forecast Rainfall prediction Storm and Rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें