Advertisment

एमपी में 17 मई से गर्म हवाएं चलेंगी: इंदौर-उज्जैन समेत 21 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, भोपाल में बादल छाए

MP Weather Alert Today: मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदलेगा। 17 मई से उत्तरी जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जबकि इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में आंधी-बारिश के आसार। जानें किन-किन जिलों पर रहेगा असर।

author-image
BP Shrivastava
एमपी में 17 मई से गर्म हवाएं चलेंगी: इंदौर-उज्जैन समेत 21 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, भोपाल में बादल छाए

MP Weather Alert Today

MP Weather Alert Today: मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के बीच लोगों को गर्मी से निपटना होगा। मौसम विभाग ने शनिवार, 17 मई से उत्तरी हिस्से के जिलों में गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि भोपाल, ग्वालियर में गर्मी रहेगी, हालांकि शाम को बारिश हो सकती है।

Advertisment

इन जिलाें में आंधी- बारिश का अलर्ट

शुक्रवार को जिन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है, उनमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा, मऊगंज शामिल हैं।

सिवनी में झमाझम बारिश

गुरुवार को प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और गर्मी का मौसम बना रहा। सिवनी में 9 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, पचमढ़ी में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। उज्जैन, टीकमगढ़, धार, मंडला में भी बारिश हुई। बैतूल, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, हरदा, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम और इंदौर जिलों में रात के समय मौसम में बदलाव आया।

खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहा

गुरुवार को कई शहरों में गर्मी ने अपना असर दिखाया। खजुराहो में तापमान 43.4 डिग्री, नौगांव में 42.7 डिग्री, शिवपुरी-रीवा में 42 डिग्री, सतना में 41.6 डिग्री, गुना में 41.3 डिग्री, सीधी में 41.2 डिग्री और उमरिया में 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Advertisment

बड़े शहरों में ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी

पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल में 37.3 डिग्री, इंदौर में 36.4 डिग्री, उज्जैन में 37 डिग्री और जबलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

19 मई तक ऐसा कैसा रहेगा मौसम ?

16 मई: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, गुना, अशोकनगर,  धार, अलीराजपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ में हल्की बारिश हो सकती है।

17 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, देवास, शाजापुर, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: दमोह में दिल दहला देने वाली वारदात: शिक्षक से 4 लाख की लूट, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

18 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, आगर-मालवा, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में बारिश, आंधी का अलर्ट है।

19 मई: इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में आंधी और बारिश की उम्मीद है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलने की संभावना है।

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

सोने-चांदी में गिरावट का दौर: सोना-चांदी में 1300-1300 रुपए की कमी आई, इसलिए गिर रहे रेट

Indore Gold Price

Indore Gold Price: इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार, 15 मई को भी सोने-चांदी के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। केडबरी सोना 1300 रुपए गिरकर 94,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी चौरसा भी 1300 रुपए की कमी के साथ 96,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp weather today Madhya Pradesh Rain mp weather alert today Madhya Pradesh Weather alert MP Temperature Indore rain MP Heatwave Alert IMD Alert MP Ujjain Storm MP Rain List heat wave mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें