भोपाल। MP Weather: प्रदेश में अचानक बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। बुधवार को यानि आज सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है। कहीं—कहीं हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के 35 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। तो वहीं मंगलवार रात को भी तेज हवाओं का असर देखने को मिला है। भोपाल में आज फिर बारिश होने के आसार है।
Panch Grahi Yog 2023: पंचग्रही योग क्या है? 12 साल बाद बन रहा है ये योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
आपको बता दें mp weather update आमतौर पर सर्दियों के मौसम MP Weather: में पृथ्वी के पश्चिम में समुद्रों से आने वाला बर्फीला तूफान इस साल गर्मी के मौसम में आ रहा है। यही कारण है कि इस बार अप्रैल के मध्य में पश्चिम के बादल भारत के कई राज्यों के आसमान तक पहुंच गए हैं। जो बदलते मौसम का कारण बने हैं। अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणाली बनी है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिन तक बादल और धूप का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इसके कारण दिन व रात के तापमान में भी लगातार उतार और चढ़ाव की संभावना है।
इन जिलों में आंधी—तूफान और बारिश की आशंका — MP Weather:
मौसम केंद्र भोपाल की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा today mp weather जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया था। मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान जारी किया गया है। उसके अनुसार राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर एवं छतरपुर ज़िलों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।