Advertisment

MP Warehouse Owners Association: भोपाल में हुई आम सभा की बैठक, 2-3 साल से नहीं मिला वेयरहाउस का किराया, करेंगे आंदोलन

MP Warehouse Owners Association: मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की आम सभा की बैठक भोपाल के एमपी नगर में हुई। वेयरहाउस संचालकों ने कई प्रस्तावों पर चर्चा की।

author-image
Rahul Garhwal
MP Warehouse Owners Association Meeting Bhopal Protest

MP Warehouse Owners Association: मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन अब सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। भोपाल के एमपी नगर जोन-2 में हुई मीटिंग में एसोसिएशन के सभी एक्टिव मेंबर शामिल हुए। मीटिंग में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

Advertisment

खरीदी नीति में सरकार को देंगे सुझाव

मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने खरीदी नीति में सरकार को देने के लिए सुझावों पर भी चर्चा हुई। मध्यप्रदेश सरकार को खरीदी के लिए सुझाव दिए जाएंगे।

[caption id="attachment_734247" align="alignnone" width="465"]MP Warehouse Owners Association Meeting Bhopal मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की मीटिंग[/caption]

2-3 सालों से नहीं मिला वेयरहाउस का किराया

मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले 2-3 सालों से वेयरहाउस का किराया नहीं दिया है। इसे लेकर पहले भी कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने एकमत होकर फैसला किया कि अगर सरकार वेयरहाउस संचालकों के 2-3 सालों से लंबित गेहूं, चना, मूंग और धान का किराया नहीं देती है तो एसोसिएशन लंबी लड़ाई लड़ेगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP कांग्रेस कार्यकारिणी पर घमासान: बैठक में जीतू पटवारी से भिड़े अजय सिंह, PCC चीफ से पूछे तीखे सवाल तो मिला ये जवाब !

23 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन

मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत रघुवंशी ने बताया कि एसोसिएशन ने तय किया है 23 जनवरी सभी वेयरहाउस संचालक मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की अगुवाई में अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकट्ठा होकर सीएम के नाम ज्ञापन देंगे। अगर इसके बाद भी सरकार किराये का भुगतान नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: NEET PG 2024: छात्रों को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत, ऑल इंडिया कोटे की सीट छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाए

Advertisment
MP Warehouse Owners Association MP Warehouse Owners Association Meeting MP Warehouse Owners Association Meeting Bhopal MP Warehouse Owners Association Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें