MP Warehouse Owners Association: मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन अब सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। भोपाल के एमपी नगर जोन-2 में हुई मीटिंग में एसोसिएशन के सभी एक्टिव मेंबर शामिल हुए। मीटिंग में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
खरीदी नीति में सरकार को देंगे सुझाव
मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने खरीदी नीति में सरकार को देने के लिए सुझावों पर भी चर्चा हुई। मध्यप्रदेश सरकार को खरीदी के लिए सुझाव दिए जाएंगे।
2-3 सालों से नहीं मिला वेयरहाउस का किराया
मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले 2-3 सालों से वेयरहाउस का किराया नहीं दिया है। इसे लेकर पहले भी कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने एकमत होकर फैसला किया कि अगर सरकार वेयरहाउस संचालकों के 2-3 सालों से लंबित गेहूं, चना, मूंग और धान का किराया नहीं देती है तो एसोसिएशन लंबी लड़ाई लड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP कांग्रेस कार्यकारिणी पर घमासान: बैठक में जीतू पटवारी से भिड़े अजय सिंह, PCC चीफ से पूछे तीखे सवाल तो मिला ये जवाब !
23 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन
मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत रघुवंशी ने बताया कि एसोसिएशन ने तय किया है 23 जनवरी सभी वेयरहाउस संचालक मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की अगुवाई में अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकट्ठा होकर सीएम के नाम ज्ञापन देंगे। अगर इसके बाद भी सरकार किराये का भुगतान नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: NEET PG 2024: छात्रों को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत, ऑल इंडिया कोटे की सीट छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाए