Advertisment

MP NEWS: MSP पर मूंग-उड़द खरीदी से पहले वेयरहाउस संचालकों ने उठाई ये मांगें, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को बताई परेशानी

मध्य प्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा, जिसमें खरीदी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही फसलों के लंबित भंडारण किराए के भुगतान में तुरंत कार्यवाही की मांग की।

author-image
Vikram Jain
MP NEWS: MSP पर मूंग-उड़द खरीदी से पहले वेयरहाउस संचालकों ने उठाई ये मांगें, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को बताई परेशानी

MP MP Warehouse Owners Association Issues: मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की MSP पर खरीदी 7 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने एमपी में 3 लाख 51 हजार मीट्रिक टन मूंग खरीदी की मंजूरी दे दी है। मूंग-उड़द की खरीदी पीएसएस योजना से होगी। इसी बीच मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन ने भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। वेयरहाउस संचालकों ने केंद्रीय मंत्री को मूंग की खरीदी में हो रही समस्याओं से अवगत कराया और विभागीय छूट व लंबित भुगतानों की मांग की।

Advertisment

वेयरहाउस संचालकों ने शिवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद से पहले एमपी वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन ने कई मांगें उठाई हैं। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं बताईं।

publive-image

एसोसिएशन ने बताया कि मूंग को भंडारित करने में 1 से डेढ़ प्रतिशत प्राकृतिक सूखत होती है, जिससे किसान व वेयरहाउस संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि इस सूखत के आधार पर संचालकों को छूट दी जाए। साथ ही बताया कि गेंहू, चना, धान, सोयाबीन आदि फसलों के भंडार के किराया का भुगतान कई सालों से लंबित है। यह राशि अदा न होने से संचालकों का काम प्रभावित हो रहा है, इसलिए इस राशि का जल्द भुगतान किया जाए।

publive-image

नाबार्ड सब्सिडी और बैंक डिफॉल्ट का खतरा

एसोसिएशन ने कहा कि भंडार नीति बनाते समय मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की सलाह को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि भंडार नीति में हमारी सलाह भी शामिल हो। पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को बताया कि उन्हें कई सालों से नाबार्ड की सब्सिडी नहीं मिली है। मंत्री से आग्रह है कि सब्सिडी तुरंत जारी की जाए, ताकि कोई भी वेयरहाउस संचालक बैंक डिफॉल्ट के दायरे में न चले।

Advertisment

publive-image

समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि सभी उठाए गए मुद्दों में भंडारण छूट, लंबित किराया और नाबार्ड सब्सिडी को प्राथमिकता दी जाएगी और शीघ्र हल किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक जैन,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अजय साहू, प्रदेश प्रचार प्रमुख राहुल धूत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पटेल, मनीष चौहान, मंगल चौहान, जयदेव आदि उपस्थित रहे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Specialist Doctors Posting: एमपी में गांव-गांव में मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टर का इलाज, 876 PG डॉक्टरों की पोस्टिंग

Advertisment

publive-image

MP Specialist Doctors Posting 2025: मध्य प्रदेश में अब ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) से इलाज संभव होगा। स्वास्थ्य विभाग ने बॉन्ड पोस्टिंग के तहत 876 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डॉक्टर्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Shivraj Singh Chouhan Nabard minimum support price Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan MP Warehouse Owners Association MP Moong Urad Kharidi MP Warehouse Owners Moong Storage Loss Warehouse Subsidy Storage Rental Pending Pulses Warehouse Issues Agricultural Storage MP mp Government Moong MP Grain Storage Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें