हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में बनेगा वक्फ बोर्ड का नया भवन
- पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के नाम पर होगा नाम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान
MP Waqf Board Bhawan: देशभर में वक्फ कानून के लागू होने के बाद एक तरफ जहां मुस्लिम इसका विरोध कर रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने मुसलमानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के लिए नया भवन बनाने का ऐलान किया है। यह भवन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा। यह ऐलान उन्होंने वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम के दौरान किया। इस दौरान सीएम ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। सरकार के कदम को मुस्लिम समाज के लिए एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
दरअसल, मुख्यमंत्री निवास पर समत्व भवन में मंगलवार को वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एमपी वक्फ बोर्ड के लिए नए भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह भवन भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बनाया जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
कार्यक्रम में सीएम मोहन ने कहा कि उन्होंने कहा कि वक्फ सुधार की दिशा में आगे बढ़कर लोकहितकारी और जनकल्याणकारी संकल्पों को हम साकार करें, जिससे कमजोर वर्ग को मदद मिले और गरीब का उत्थान हो। सीएम ने आगे कहा कि इस पावन ध्येय के साथ हम सभी साथ मिलकर लगातार काम करें।
श्रद्धेय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी के नाम पर 'वक्फ बोर्ड' का नया भवन बनाएंगे। pic.twitter.com/XvnACTDzto
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 6, 2025
विपक्ष फैला रहा झूठ, कानून हित में: डॉ. पटेल
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सनवर पटेल ने वक्फ कानून को लेकर विरोध पर अपने विचार रखें, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो नया नया वक्फ कानून लाया है वह गरीब मुस्लमानों के हित में है। डॉ. पटेल ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे नए कानून को लेकर भ्रम और झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कानून आम गरीब, जरूरतमंद मुसलमान भाई-बहनों की मदद के लिए और हित के लिए लाया गया है। इसके बारे में सही जानकारी देने के लिए देशभर में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
एमपी में 90% वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे
कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि राज्य में कुल 15,008 वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से 90% पर अवैध कब्जे हैं। उन्होंने कहा कि नए वक्फ कानून से ऐसे कब्जों को हटाया जाएगा और इन संपत्तियों का उपयोग गरीबों और जरूरतमंदों की भलाई के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दानदाताओं ने संपत्ति दी दान की थी, उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जब 90% संपत्ति पर अवैध कब्जा है तो जनकल्याण के काम कैसे होंगे। इसलिए ऐसे कब्जाधारी नाराज है, अब नए कानून से उनके कब्जे छूट जाएंगे और जरूरतमंद लोगों की मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... MP में लोकायुक्त का एक्शन: 5 हजार रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार, FIR से नाम हटाने के लिए मांगी थी घूस
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
‘वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम’ में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म के अनेक प्रबुद्धजन, उलेमा और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हुए थे।
Bhopal Sex Scandal: शॉर्ट एनकाउंटर में घायल फरहान से महिला स्टाफ ने बनाई दूरी, इलाज करने से किया इनकार
Bhopal Sex Scandal: राजधानी भोपाल के हिंदू छात्राओं के साथ लव जिहाद, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी फरहान से स्वास्थ्य विभाग ने दूरी बना ली है। हमीदिया अस्पताल के महिला मेडिकल स्टाप ने हॉस्पिटल में भर्ती लव जिहादी फरहान का इलाज करने से साफ इनकार कर दिया है। आरोपी के कुकृत्य जानने के बाद अस्पताल की नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का इलाज नहीं कर रही हैं, अब आरोपी के इलाज के लिए पुरुष स्टाफ नियुक्त किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…