/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Wmbj3vEf-mp-wakf-board-chairman-director-rss-padyatra-welcome-threat-instagram-fir-ujjain-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- RSS के पथ संचलन का स्वागत करने पर सिर काटने की धमकी।
- वक्फ बोर्ड के चेयरमैन-डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर धमकाया।
- चेयरमैन और डायरेक्टर ने पथ संचलन के दौरान किया था स्वागत।
MP Waqf Board Chairman Beheading Instagram Threat: उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पथ संचलन का स्वागत करना मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के दो बड़े अधिकारियों को भारी पड़ गया। वक्फ बोर्ड चेयरमैन सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को इंस्टाग्राम पर सिर काटकर हत्या करने की धमकी मिली है। इन दोनों ने मंच लगाकर पथ संचलन का फूल बरसाए थे और पथ संचलन का स्वागत किया था। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए महाकाल थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है। वक्फ बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सामाजिक सद्भाव के लिए स्वागत किया था। वहीं कट्टरपंथियों की धमकी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
RSS के पथ संचलन का स्वागत करने पर धमकी
दरअसल, उज्जैन में पिछले महीने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला था, इस दौरान मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान ने पंथ संचलन का स्वागत किया था। दोनों अधिकारियों ने मंच से पथ संचलन पर फूल बरसाए थे। अब उन्हें सोशल मीडिया पर सिर कलम करने की धमकी दी गई है।
चेयरमैन-डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर धमकाया
दोनों की इस पहल पर कुछ कट्टरपंथियों ने आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने और सिर काटने की खुली धमकी दी। धमकी भरे संदेशों में लिखा गया है कि "जिसमें लिखा था कि तू है तुम्हारी जिंदगी में मुनाफिक हो। कल मुस्लिम बहुसंख्यक आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।" खतरा महसूस होने पर दोनों ने महाकाल पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है।
ये खबर भी पढ़ें...Tribal Gaurav Divas: जनजातीय नायकों के नाम पर होंगे आदिवासी छात्रावास, CM मोहन ने की घोषणा, 5000 अधीक्षकों की होगी भर्ती
पुलिस ने दर्ज की FIR, साइबर सेल जांच में जुटी
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मामले में दो इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस खोज रही है कि इन अकाउंट्स को असल में कौन ऑपरेट कर रहा था। संबंधित डेटा साइबर सेल को भेज दिया गया है, ताकि धमकी देने वाले व्यक्तियों की जल्द पहचान हो सके।
एक माह की जांच के बाद केस दर्ज
फैजान खान ने 11 अक्टूबर को आवेदन देकर धमकी देने वाले ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लगभग एक महीने की जांच के बाद 9 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 351(4) में मामला दर्ज किया गया था।
सामाजिक सद्भाव के लिए किया था स्वागत
वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर 5 अक्टूबर 2025 को RSS के पथ संचलन का स्वागत सिर्फ सामाजिक सद्भाव और भाईचारे के संदेश के रूप में किया गया था। उन्होंने कहा “हमने वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, लेकिन इसके बाद लगातार कट्टरपंथियों द्वारा धमकियाँ मिलती रहीं। हमें गालियाँ, अशोभनीय टिप्पणियाँ और जान से मारने की चेतावनी दी गई। इससे हमारा सम्मान और सुरक्षा दोनों प्रभावित हुए हैं।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें