हाइलाइट्स
-
एमपी में हो रही वर्ग 1 की शिक्षक भर्ती
-
डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का चल रहा काम
-
पदवृद्धि की मांग को लेकर फिर होगा आंदोलन
MP Waiting Teachers Protest: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत ही हंगामेदार होने के आसार है।
1 जुलाई से शुरु हो रहे इस सत्र के पहले ही दिन वेटिंग शिक्षकों ने विधानसभा घेराव की घोषणा कर दी है।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वेटिंग शिक्षक भले ही विधानसभा के आसपास भी नहीं पहुंच पाए, लेकिन इसकी गूंज विधानसभा के सदन तक सुनाई देगी।
कारण है कि वेटिंग शिक्षकों की मांग और उनके आंदोलन को लेकर कांग्रेस पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर चुकी है।
विपक्ष इसलिए उठा सकता है मुद्दा
वर्ग 1 की शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग को लेकर 13 जून को वेटिंग शिक्षकों ने राजधानी भोपाल में डेरा डाला था।
आंदोलन (MP Waiting Teachers Protest) से ठीक दो दिन पहले 11 जून को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस आंदोलन को सही ठहराते हुए वेटिंग शिक्षकों का समर्थन किया था।
इससे पहले 5 जून को भी उमंग सिंघार ने वेटिंग शिक्षकों की पदवृद्धि की मांग के समर्थन में ट्वीट किया था। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार इस मुद्दे पर सदन में हंगामें के आसार हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हुआ संगठन
पदवृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन (MP Waiting Teachers Protest) का नेतृत्व कर रहे संयुक्त मोर्चा वर्ग 1 वेटिंग शिक्षक एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है।
भर्ती से जुड़े तमाम वेटिंग शिक्षकों को 1 जुलाई को भोपाल आने का मैसेज दिया जा रहा है। मैसेज में स्पष्ट लिखा है कि 1 जुलाई को पदवृद्धि की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
महिला उम्मीदवार करेंगी नेतृत्व
13 जून को भोपाल में हुए आंदोलन (MP Waiting Teachers Protest) में एक पुलिसकर्मी द्वारा वेटिंग शिक्षक को थप्पड़ मारने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। कुछ ने पुलिस पर अभद्रता के भी आरोप लगाए।
इन सब घटनाओं के बाद संगठन ने तय किया है कि 1 जुलाई को होने वाले आंदोलन का नेतृत्व महिला उम्मीदवार करेंगी।
पदवृद्धि की इसलिए हो रही मांग
सदन में गूंजेगा मुद्दा: पदवृद्धि की मांग को लेकर वेटिंग शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव, कांग्रेस का ये स्टैंड@udaypratapmp @UmangSinghar @NEYU4MP @MPYuvaShakti @schooledump #MadhyaPradesh #vidhansabha #MPNews #SchoolEducation #MPSchoolEducation #UdayPratapSingh #Congress… pic.twitter.com/NEmp8a6qoI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 27, 2024
1. बेहद कम पद होने से 100 में से 85 नंबर लाने वाले उम्मीदवार भी भर्ती से बाहर हैं।
2. कई विषयों में एमपी से ज्यादा अन्य राज्य के उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
3. कईयों का चयन यदि इस भर्ती में नहीं हुआ तो वे ओवरएज हो जाने से कभी शिक्षक नहीं बन पाएंगे।
इंटेलीजेंस एक्टिव, हो सकती है गिरफ्तारियां
विधानसभा घेराव (MP Waiting Teachers Protest) की घोषणा होने के बाद इंटेलीजेंस एक्टिव हो गई है। विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहती है।
ऐसे में वेटिंग शिक्षकों का नेतृत्व करने वाले उम्मीदवारों की गिरफ्तारियों की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
हालांकि संगठन ने ये स्पष्ट किया है कि वे शिक्षक हैं और आंदोलन पूर्णत: शांतिपूर्ण तरीके से ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: 180 करोड़ वयस्कों को गंभीर बीमारी का खतरा, ये है कारण, ऐसे करें बचाव
ये है पूरा मामला
वर्ग 1 यानी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग संयुक्त रूप से 8720 पदों पर भर्ती कर रहा है। इनमें से भी 3668 बैकलॉग के पद हैं।
सभी आरक्षण को हटाने के बाद अनारक्षित कैटेगिरी के लिए सिर्फ 102 पद ही बचते हैं। चूंकि वर्ग 1 में शिक्षकों की भर्ती (MP Teacher Bharti Issue) विषयवार होना है।
ऐसे में 102 पदों को जब 16 विषयों डिवाइड करते हैं तो 6.3 आता है। इसका अर्थ ये हुआ कि अनारक्षित कैटेगिरी में मेरिट में आने वाले 6 या 7 उम्मीदवार ही शिक्षक बन सकेंगे। बाकी के उम्मीदवार इस भर्ती से वैसे ही बाहर हो गए हैं।
भर्ती में पद बढ़ाने को लेकर मंत्री का ये जवाब
वर्ग 1 की शिक्षक भर्ती में पद बढ़ेंगे या नहीं इसे लेकर बंसल न्यूज डिजिटल ने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह से सवाल भी किया था, लेकिन मंत्री ने इसे लेकर जो जवाब दिया…पूरी खबर पढ़ें