Advertisment

MP Vyapam Scam: 6 साल बाद सॉल्वर गिरफ्तार, ग्वालियर कोर्ट ने जेल भेजा, 2009 PMT में बैठा था

MP Vyapam Scam: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित व्यापमं घोटाले में सीबीआई ने 6 साल से फरार सॉल्वर मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

author-image
BP Shrivastava
MP Vyapam Scam

MP Vyapam Scam

हाइलाइट्स

  • सीबीआई ने 6 साल बाद जावेद गिरफ्तार

  • व्यापमं पीएमटी फर्जीवाड़े में आरोपी सॉल्वर

  • ग्वालियर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

Advertisment

MP Vyapam Scam: मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित व्यापमं घोटाले (MP Vyapam Scam) में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में सीबीआई (CBI) ने 6 साल से फरार सॉल्वर मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने शनिवार, 25 अक्टूबर को ग्वालियर में विशेष सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। बीसीआई ने मोहम्मद जावेद को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया सॉल्वर मोहम्मद जावेद को अलीगढ़ विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहा था। सीबीआई लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

यह मामला वर्ष 2009 में आयोजित व्यापमं

प्री-मेडिकल टेस्ट (PMT) से जुड़ा है। आरोपी ने हेमंत नामक परीक्षार्थी के स्थान पर गुना स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी थी, जिससे हेमंत का चयन हुआ। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर मामला दर्ज किया गया। शुरुआत में एसआईटी जांच कर रही थी, बाद में इसे सीबीआई को सौंपा गया। इस मामले के अन्य आरोपियों को विशेष न्यायालय पहले ही सजा दे चुका है, लेकिन मोहम्मद जावेद तब से फरार था।

Advertisment

सीबीआई ने आरोपी को ग्वालियर लाकर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

व्यापमं केसों में स्थिति

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को व्यापमं कांड (MP Vyapam Scam) के 69 केस हस्तांतरित हुए थे। इसमें पीएमटी, आरक्षक भर्ती, शिक्षक सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों की जांच की गई। जांच के बाद 80 आरोपी सामने आए, जिनमें से 24 अभी फरार हैं।
  • 69 मामलों में से 46 में फैसला हो चुका है, जबकि 23 मामलों की ट्रायल विशेष न्यायालय में चल रही है। पीएमटी फर्जीवाड़ों के मामले सबसे अधिक हैं, क्योंकि इसमें आरोपियों की संख्या ज्यादा है।
  • पीएमटी पास कराने के लिए परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश के सॉल्वर लाए थे। सॉल्वर ऐसे लोग थे जिन्होंने पहले ही पीएमटी पास कर लिया था और उन्हें मध्य प्रदेश में परीक्षा देकर फर्जी तरीके से पास कराया गया।

ये भी पढ़ें:  Anuppur Stone Pelting: अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पथराव, तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, बढ़ेगी सुरक्षा

Advertisment
MP Breaking News Supreme Court order CBI investigation Vyapam Scam MP Vyapam scam Vyapam case Madhya Pradesh scam Mohammad Javed arrest Gwalior CBI news PMT fraud case Aligarh University Vyapam solver arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें