Advertisment

MP VVIP Seat Candidate: मध्य प्रदेश की 6 वीवीआईपी सीटें, जानिए कौन जीतेगा 23 का रण

MP VVIP Seat Candidate: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में बुधनी सीट और छिंदवाड़ा सीट के अलावा कई और वीआईपी सीटों के नाम हैं।

author-image
Bansal news
MP VVIP Seat Candidate: मध्य प्रदेश की 6 वीवीआईपी सीटें, जानिए कौन जीतेगा 23 का रण

MP VVIP Seat Candidate: मध्य प्रदेश में नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान की बुधनी सीट और कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट के अलावा कई और वीआईपी सीटों के नाम हैं। इन सीटों पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। आइए एक नजर ऐसी सीटों पर...

Advertisment

बुधनी विधानसभा

भोपाल संभाग के सीहोर जिले की बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। वे यहां से चुनाव लड़ते आए हैं। इस बार भी बीजेपी की चौथी लिस्ट में उनका नाम बुधनी सीट पर फाइनल किया है। आज जारी हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट में बुधनी सीट से मूल रूप से बुधनी निवासी अभिनेता विक्रम मस्ताल को उतारा गया है। वह रामायण-2 में हनुमान का किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं।

छिंदवाड़ा विधानसभा

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी ने जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा था। कांग्रेस ने एक बार फिर इस सीट पर कमलनाथ को उतारा है। वह दूसरी बार विधायकी का चुनाव लड़ेंगे।

इंदौर-1 विधानसभा

इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से भी दोनों पार्टियों ने स्थिति साफ कर दी है। यहां बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने मौजूदा विधायक संजय शुक्ला पर भरोसा जताया है। यहां भी मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

Advertisment

राऊ विधानसभा

विधानसभा राऊ से कांग्रेस ने फिर से जीतू पटवारी को मैदान में उतारा है। जीतू पटवारी की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। वह इस सीट से 2 बार विधायक रह चुके हैं। बीजेपी ने इस सीट से वरिष्ठ नेता मधु वर्मा को टिकट दिया है। यहां मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है।

शिवपुरी विधानसभा

शिवपुरी सीट से मौजूदा विधायक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अब चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी हैं। इसलिए बीजेपी ने अभी तक यहां अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने शिवपुरी की ही पिछोर सीट से विधायक केपी सिंह को यहां उतारा है। यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

दतिया विधानसभा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मैदान में उतारा है। वहीं उनके सामने कांग्रेस ने अवधेश नायक पर अपना दांव खेला है। नायक हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें

CG Congress List: कांग्रेस ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, 30 प्रत्याशी घोषित; भूपेश बघेल पाटन से मैदान में

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक व्यापार विकास की योजना बनाएंगे, मूड रोमांटिक और खुश रहेगा, जानें अपना राशिफल

MP Election 2023, mp news in hindi, mp vidhan sabha chunav, mp bhopal, mp congress candidate, mp bjp candidiate, bansal news, MP Election 2023, election dates, congress candidates list, bjp candidate list,  MP voting on November 17, news in hindi, bansal news, mp vidhan sabha 2023, Budhni, Datia, Indore-1, Shivpuri, rau, Chhindwara, Budhni Assembly, Datia Assembly, Indore-1 Assembly, Shivpuri Assembly, rau Assembly, rau Assembly, Chhindwara Assembly, MP VVIP Seat Candidate, MP 6 VVIP Seat Candidate, एमपी चुनाव 2023, एमपी समाचार हिंदी में, एमपी विधान सभा चुनाव, एमपी भोपाल, एमपी कांग्रेस उम्मीदवार, एमपी बीजेपी उम्मीदवार, बंसल समाचार, एमपी चुनाव 2023, चुनाव की तारीखें, कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, बीजेपी उम्मीदवार सूची, एमपी में 17 नवंबर को मतदान, समाचार हिंदी में, बंसल समाचार, एमपी विधानसभा 2023, बुधनी, दतिया, इंदौर-1, शिवपुरी, राऊ, छिंदवाड़ा, बुधनी विधानसभा, दतिया विधानसभा, इंदौर-1 विधानसभा, शिवपुरी विधानसभा, राऊ विधानसभा, राऊ विधानसभा, छिंदवाड़ा विधानसभा, एमपी वीवीआईपी सीट उम्मीदवार, एमपी 6 वीवीआईपी सीट उम्मीदवार

Advertisment
MP election 2023 mp vidhan sabha 2023 Shivpuri Assembly Budhni Assembly Chhindwara Assembly Datia Assembly Indore-1 Assembly MP VVIP Seat Candidate rau Assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें