Advertisment

MP Vijaypur Upchunav: विजयपुर उपचुनाव से पहले वन मंत्री के गढ़ पर मेहरबान हुई सरकार, 400 करोड़ के काम, बनाया ये प्लान!

MP Vijaypur Upchunav: विजयपुर उपचुनाव से पहले वन मंत्री के गढ़ पर मेहरबान हुई सरकार, 400 करोड़ के काम, बनाया ये प्लान!

author-image
Preetam Manjhi
MP Vijaypur Upchunav: विजयपुर उपचुनाव से पहले वन मंत्री के गढ़ पर मेहरबान हुई सरकार, 400 करोड़ के काम, बनाया ये प्लान!

हाइलाइट्स

  • विजयपुर जीतने के लिए BJP का अमरवाड़ा प्लान
  • वन मंत्री के गढ़ में MP सरकार ने खोला खजाना
  • विजयपुर में उपचुनाव से पहले 400 करोड़ के काम
Advertisment

MP Vijaypur Upchunav: श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी अमरवाड़ा उपचुनाव की रणनीति अपना रही है।

दरअसल वन मंत्री रामनिवास रावत के गढ़ में विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार ने खजाने का मुंह खोल दिया है। कुछ अहम विभागों ने मिलकर ही 400 करोड़ से ज्यादा के काम शुरू कर दिए हैं। इससे ये साफ नजर आ रहा है कि विजयपुर सीट के उपचुनाव को लेकर बीजेपी सरकार बेहद गंभीर है।

उधर कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले रामनिवास रावत की भी कोशिश उपचुनाव से पहले सियासी जमीन मजबूत करने की है। दरअसल, इस पूरी रणनीति को अमरवाड़ा उपचुनाव से इसलिए जोड़ा जा रहा हैं क्योंकि कमलेश शाह की सीट पर चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने कई विकासकार्यों की घोषणा की थी।

Advertisment

अमरवाड़ा उपचुनाव से पहले किए गए ऐलान (यलो)

- छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए दो करोड़ मंजूर

- अमरवाड़ा में विकास कार्यों के लिए अलग से फंड

- अमरवाड़ा में कॉलेज के साथ उप तहसील खोलने का वादा

- वन क्षेत्र में जिन्हें पट्टे नहीं मिले,उन्हें पट्टे देने की घोषणाि

- जामसांवली में हनुमान लोक बनाने का ऐलान

- छिंदवाड़ा-नागपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा

विजयपुर में इन कामों की घोषणा

- 44 करोड़ की 15 सड़कें मंजूर, जल्द शुरु होगा काम

- 170 करोड़ की डोहरका और लोड़ी सिंचाई परियोजना मंजूर

- अहम विभागों के 400 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

- शहर विकास निधि से होगा सड़कों का काम

कांग्रेस ने भी खड़ा किया संगठन

बीजेपी के अंदरखानों की मानें तो अमरवाड़ा उपचुनाव की तरह ही विजयपुर में कांटे के टक्कर का फीडबैक सामने आया है। दरअसल, अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव में हार-जीत का मार्जिन बेहद कम रहा था।

बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह महज 3 हजार 27 वोट से चुनाव जीत पाए थे। अब अमरवाड़ा के हालातों को देखते हुए रामनिवास रावत पहले से ही काम में जुट गए हैं।

उधर, कांग्रेस ने भी यहां संगठन खड़ा करने की तैयारी शुरु कर दी है। अब इस उपचुनाव में कौन सा दल बाजी मारेगा, ये तो वक्त ही बताएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी: अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी से निकला लेटर, लिखा- मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरुभाई अंबानी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें