Advertisment

MP Vidisha News: दूषित पानी पीने से 30 से ज्यादा लोग बीमार,जानिए पूरा मामला

MP Vidisha News: दूषित पानी पीने से 30 से ज्यादा लोग बीमार,जानिए पूरा मामला

author-image
Bansal News
MP Vidisha News: दूषित पानी पीने से 30 से ज्यादा लोग बीमार,जानिए पूरा मामला

Vidisha : विदिशा जिले की राजपुर में दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोग बीमार हुए हैं...जिन्हें बीना रिफाइनरी के हॉस्पिटल और कुछ लोगों को भोपाल भी भेजा है.घटनास्थल पर विदिशा का स्वास्थ्य अमला, पीएचई विभाग का अमला पहुंच गया है पानी का सेंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है.

Advertisment

क्या है पूरा ममला

ग्राम राजपुर में पानी पीने के लिए ग्रामीण जनों को एकमात्र हैंडपंप का सहारा है और इस हैंडपंप पर एक मोटर डालकर सभी घरों में पाइप के द्वारा पीने के लिए पानी पहुंचाया जाता है लेकिन भारी गंदगी और नल की कभी सफाई ना होने की वजह से लगातार पानी दूषित होता रहा और इसका सेवन ग्रामीण जन करते रहे और अब उनके बीमार होने की जानकारी प्रशासन को लगी तब फौरन ही विदिशा सीएमएचओ उनका स्वास्थ्य अमला पीएचई के ऑफिसर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे हैं पानी की टेस्टिंग की जा रही है और फिलहाल हैंड पंप से मोटर निकालकर उस हैंडपंप को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.गौरतलब है कि ग्रामीण जनों के पेयजल का एकमात्र यही साधन है अब दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों की खबर के बाद पीएच ई यहां नल जल योजना की रूपरेखा तैयार करवा रही है और टेंडर डालने की बात अब सामने आ रही है

स्थानीयों ने बताया पूरा हाल

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो वह कई सालों से हैंडपंप में आसपास गंदगी और उसके अंदर कचरे होने की बात अपने सरपंच से कहते आए हैं लेकिन शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ लिहाजा पर पानी पीते रहे और आज स्थिति ऐसी आ गई कि इस दूषित पानी को पीने से 30 से अधिक लोग बीमार हुए हैं ग्रामीण जनों के अनुसार बीना रिफाइनरी के अस्पताल में भोपाल और विदिशा भी लोगों को भेजा गया है. ग्रामीण जन के मुताबिक उनके पेयजल की यही एकमात्र साधन है

प्रशासन ने की कार्रवाई

दूषित पेयजल की खबर लगने के बाद फौरन ही स्वास्थ्य अमला और पीएचई मैग्मा घटनास्थल पर पहुंचा है जैसा कि अमूमन होता है घटना के बाद प्रशासन जागता है और यहां भी ऐसा ही हुआ जब पीएचई ऑफिसर संतोष साल्वे यह कहते हैं सोने जा रहे हैं कि हम नल जल योजना का टेंडर करने जा रहे हैं अभी ग्रामीणों ने इसी हैंडपंप में मोटर डाल रखी थी उसी का पानी पीते थे हम पानी की टेस्टिंग कर रहे हैं वही सीएमएचओ जो घटनास्थल पर पहुंचे हैं उनके मुताबिक वह ग्रामीणों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सभी एडमिट है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें