/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-02-at-15.19.58.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। बजट सत्र कुल 33 दिन तक चलेगा। इस दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के साथ प्रदेश का बजट भी पेश किया जाएगा। लेकिन इस बार बजट सत्र में परिवर्तन किया गया है, दरअसल कोरोनाकाल में इस साल केंद्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश का बजट भी पेपर लेस होगा।
बैठक में लिया गया फैसला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में शून्य प्रतिशत ब्जाय दर वाली योजना को निरंतर रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण की तर्ज पर इस बार वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में पेपर लैस बजट पेश करेंगे। इस बार बजट टैबलेट के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें