/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/s.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र MP VIDHAN SABHA SESSION 20 दिसंबर से शुरू होने वाला है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन संकट को देखते हुए इसे लेकर खास एहतियात बरते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा के परिसर में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने का प्रमाण-पत्र दिखाना जरुरी होगा।
सभी का होगा RT-PCR टेस्ट
विधानसभा के विधायक विश्राम गृह और विधानसभा परिसर के सभी एंट्री गेट पर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था होगी। साथ ही सभी के तापमान और आक्सीजन स्तर जांचने की भी व्यवस्था रखी जाएगी।
संक्रमण रोकने जरुरी इंतजाम
विधानसभा परिसर के सेनिटाइजेशन, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि वो कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टीम तैनात करें। इसे लेकर रखी गई एक बैठक में राजधानी परियोजना प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी मौजूद थे ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें