MP Vidhan Sabha Recruitment: मध्य प्रदेश विधानसभा में 21 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने गड़बड़ी के चलते तत्काल प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। अब नए सिरे से भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आदेश जारी किया है।
भोपाल: विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी, विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तत्काल रोकी भर्ती प्रक्रिया#BreakingNews #madhyapradeshnews #MPNews #vidhansabha #recruitment #narendrasinghtomar pic.twitter.com/XKrBh8i5Ih
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 6, 2024
नई भर्ती में बढ़ सकती है पदों की संख्या
विधानसभा में भर्ती प्रक्रिया पर रोक की वजह शासन के आरक्षण संबंधी नियमों में बदलाव और सवा साल से ज्यादा समय बीतना बताया जा रहा है। अब इन पदों के लिए विज्ञापन निकालकर सिरे से भर्ती कराई जाएगी। इसके साथ ही नई भर्ती में पदों की संख्या बढ़ना तय माना जा रहा है।
पिछले साल 27 जून 2023 को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। अलग-अलग पदों को भरने के लिए आवेदन बुलाए गए थे। इसे निरस्त करने का आदेश 4 सितंबर को विधानसभा के अपर सचिव ने जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि समय-समय पर अपडेट के साथ बदले हुए नियमों के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन बुलाए जाएंगे।
MP Vidhan Sabha Recruitment: MP विधानसभा में 21 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, जानें क्या है वजह#MPVidhanSabhaRecruitment #VidhanSabha #VidhanSabhaRecruitment #recruitment #MPNews https://t.co/4Eqgc6uGng
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 6, 2024
ये है वजह
पहली वजह- साल 2023 में जून के महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन तो बुलाए गए थे, लेकिन उस समय प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद विधानसभा चुनाव आने से आचार संहिता लागू हो गई थी। तीन महीने बीतने के बाद भी इस पर फैसला नहीं हो सका और लोकसभा चुनाव आ जाने से फिर से आचार संहिता लग गई। यही वजह रही कि भर्ती की प्रक्रिया का समय एक साल से ज्यादा हो गया।
दूसरी वजह- इसी बीच हाईकोर्ट ने EWS आरक्षण को लेकर किया था कि EWS कोटे का आरक्षण सामान्य वर्ग में शामिल होगा, जबकि जो प्रक्रिया शुरू की गई थी उसमें आरक्षण देने का अलग से प्रावधान था। ऐसे ही OBC रिजर्वेशन को लेकर भी गफलत की स्थिति थी। यही वजह रही कि भर्ती प्रक्रिया में देरी हो गई।
इतने पदों के लिए होनी थी भर्ती
सहायक ग्रेड-तीन- 8
समिति सहायक- 9
स्टेनो टाइपिस्ट- 2
शीघ्रलेखक- 1
सुपरवाइजर विधायक विश्राम गृह- 1
ये खबर भी पढ़ें: Naxalites in Balaghat: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
MP CMO Hartal: प्रदेश की 413 नगरीय निकायों के सीएमओ की सांकेतिक हड़ताल, जानें किस बात से हैं नाराज