Advertisment

MP Vidhan Sabha में Vijay Shah के इस्तीफे की मांग पर हंगामा: BJP MLA ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया

Madhya Pradesh (MP) Vidhan Sabha Monsoon Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष के विधायकों ने जमकर मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर जमकर हंगामा किया, दोपहर करीब 1:30 बजे स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया।

author-image
sanjay warude
MP Vidhan Sabha

MP Vidhan Sabha

Madhya Pradesh (MP) Vidhan Sabha Monsoon Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष के विधायकों ने जमकर मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर जमकर हंगामा किया, भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई के मालथोन में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का मामला उठाया। दोपहर करीब 1:30 बजे स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया।

Advertisment

दरअसल, विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन जैसे ही विधानसभा कार्यवाही शुरू हुई, मंत्री विजय शाह सवाल का जवाब देने पहुंचे। उन्हें देखकर विपक्ष के विधायक भड़क गए और "विजय शाह इस्तीफा दो" के नारे लगाने लगे। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई। हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ने कार्यवाही को पहले 10 मिनट और फिर दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

सदन के बाहर और अंदर विरोध

सदन के बाहर भी कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर से विजय शाह का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है, वह कैसे बात कर सकती है।

500 एकड़ जमीन खरीदने का आरोप

पूर्व मंत्री व एमएलए भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मालथोन तहसील में गोविंद सिंह ने 20 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, उनके परिवार पर आदिवासियों को डरा-धमकाकर 500 एकड़ जमीन खरीदने का भी आरोप लगाया गया।

Advertisment

जमीन खरीदी की होना चाहिए जांच

पूर्व मंत्री व एमएल ने इस मामले की जांच के लिए एक जांच दल बनाने की मांग की और कहा कि गलत तरीके से जमीन खरीदने वालों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आदिवासियों की जमीन की रजिस्ट्री की नीति पर भी विचार करने की बात कही। जवाब में, मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन को आश्वासन दिया कि एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

कृषि मंत्री- पैसा है तो गाड़ी खरीद ली

कैग की रिपोर्ट में किसानों के लिए आवंटित 5.31 करोड़ रुपये में से 4.79 करोड़ रुपये से अधिकारियों ने गाड़ियां खरीदने का मामला सामने आने पर, कृषि मंत्री इन्दल सिंह कंसाना ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "गाड़ी खरीद ली तो क्या हो गया, हमारे पास पैसा है तो गाड़ी खरीद ली।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Congress Vs BJP: कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, एम्बुलेंस में घोटाला और फर्टिलाइजर वितरण में लापरवाही का आरोप

MP Congress Vs BJP

Madhya Pradesh Congress MLA Protest Update: कांग्रेस ने खाद-बीज और एम्बुलेंस में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक हाथों में खाद की बोरियां लेकर पहुंचे और नैनो खाद का विरोध किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news Vijay Shah mp vidhan sabha Madhya Pradesh Assembly congress vs bjp BJP MLA Bhupendrasinh MP Vidhan Sabha Vijay Shah Madhya Pradesh (MP) Vidhan Sabha Monsoon Session Mp Vidhan Sabha 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें