/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/d81642c0-ffd7-4bba-8f50-8c409ddda0d1-2-1.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में दो दिवसीय विशाल टीकाकरण अभियान के दौरान रिकॉर्ड कायम हुआ है। यहां 40 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। बता दें कि विशाल टीकाकरण अभियान बुधवार को शुरू किया गया और पहले दिन 24,20,374 लोगों को टीका लगाया गया जबकि 26 अगस्त को 16 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक टीकाकरण अभियान के पहले दिन 21 लाख रखा गया था। लेकिन पहले दिन 24 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जबकि दूसरे दिन 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 16,49,751 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। अभियान के दो दिनों में टीकाकरण की कुल संख्या 40 लाख से अधिक है।
सीएम ने किया आभार व्यक्त
सीएम शिवराज ने समाज के सभी वर्गों के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश में 21 जून को 17.62 लाख लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक चार करोड़ 41 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई खुशी
वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन प्रदेशभर में 21 लाख से ज्यादा वैक्शीनेशन हुआ था जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने खुशी जताई उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज की पहल रंग लाई और प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ। वहीं इस वैक्सीनेशन महाअभियान दो दिन में 40 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाकर रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें