Advertisment

MP Vaccination: राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए गली-मोहल्ले पहुंचेगी मोबाइल वैन, इस दिन से होगी शुरुआत

author-image
Bansal News
MP Vaccination: राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए गली-मोहल्ले पहुंचेगी मोबाइल वैन, इस दिन से होगी शुरुआत

भोपाल। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान जोरो पर है। इसी कड़ी में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए राजधानी में भी इस अभियान को तेज करने का फैसला किया है। भोपाल में अब वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल वैन चलाई जाएगी। यानी अब आप मोबाइल वैन के जरिए भी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। वहीं इस मोबाइल वैन की शुरुआत सोमवार से की जाएगी। सोमवार को शहर के दो अलग-अलग इलाकों में यह वैन पहुंचेगी और लोगों का वैक्सीनेशन करेगी। वहीं कुछ दिनों बाद इसकी संख्या बढ़ाकर 6 कर दी जाएगी।

Advertisment

मिलेगी यह सुविधा
बता दें की प्रदेशभर में दमोह के बाद भोपाल ऐसा शहर है जहां मोबाइल वैन चलाई जा रही है। वहीं इस वैन के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में और आसानी होगी। इस वैन के शुरु होने के बाद उन लोगों को सुविधा मिल सकेगी जो किसी कारण से वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके साथ ही इस मोबाइल वैन में बुजुर्ग भी बैठकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। बता दें कि यह मोबाइल वैन सुबह 9 से लेकर रात 9 बजे तक चलेगी। यह वैन पहले उन जगाहों पर चलाई जाएगी जहां अब तक लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया है।

कर सकते हैं संपर्क
अगर किसी इलाके में 50 से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन लगना है तो ऐसे में वह लोग स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन वार्डों में मोबाइल वैन भेज दी जाएगी। जिसके जरिए आप बड़े आराम से वैक्सीन लगवा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने लगा है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी है। हालांकि तीसरी लहर से लड़ने की सरकार अभी से ही पूरी तैयारी कर रही है। इसी को लेकर प्रदेशभर में वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लग सके।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Now 6 mobile vans will reach the streets for vaccination starting from Monday those wards where less vaccination took place
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें