Advertisment

MP Vaccination Maha Abhiyan : एक दिन में लगाए गए 16 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज,वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ शामिल

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण के महाअभियान MP Vaccination Maha Abhiyan में एक दिन में 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया है।

author-image
Bansal News
MP Vaccination Maha Abhiyan :  एक दिन में लगाए गए 16 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज,वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण के महाअभियान MP Vaccination Maha Abhiyan में एक दिन में 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को वैक्सीन डोज लगाने को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया है। यह जानकारी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 22 जून को लिखे पुष्टि पत्र में दी है।

Advertisment

MP Vaccination Maha Abhiyan

सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, भारत के प्रेसीडेंट संतोष शुक्ला ने मुख्यमंत्री चौहान को भेजे पुष्टि पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा टीकाकरण में बनाये गये रिकार्ड को रिकार्ड बुक में शामिल करने पर संस्था को प्रसन्नता है। पुष्टि पत्र में वर्ल्ड रिकार्ड संबंधी प्रमाण-पत्र से सम्मानित करने के लिये मुख्यमंत्री चौहान की सहमति और दिनांक आदि भेजने के लिये भी अनुरोध किया है। पत्र में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण संबंधी कदमों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं।

information world record MP Vaccination included written Chief Minister Shivraj Singh Chouhan 16 lakh 91 thousand 967 people 16 lakh vaccine administered administering vaccine doses campaign for vaccination covid-19 in Madhya Pradesh doses June 22 letter of confirmation Maha Abhiyan MP Vaccination Maha Abhiyan World Book of Records
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें