/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cm-shivrajj.jpg)
भोपाल। भोपाल में टीकाकरण का काम अच्छा चल रहा है। दिसंबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीके लगवाने है। इसके लिए आठ, 16 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था। अब एक बार फिर 22 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। जिन्होंने अभी तक टीके नहीं लगवाए हैं, वे आज शाम तक टीकाकरण करवा सकते है। उधर रशीदिया स्कूल में टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन करने सीएम शिवराज पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धर्मगुरुओं, समाजसेवियों, सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि आप आम जनता से वैक्सीनेशन के लिए अपील कीजिये। सबके सहयोग से ही COVID19 की तीसरी लहर को हम इसे रोक सकेंगे।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1473571657801351171
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच और इलाज की पर्याप्त व्यवस्था प्रदेश के अस्पतालों में है, लेकिन अस्पताल जाने की जरूरत ही क्यों पड़े! आप सभी सावधानियों का पालन कीजिये और सुरक्षित रहिये। COVID19 की तीसरी लहर को रोकने में योगदान दीजिये, यही आप सबसे आग्रह है।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1473571900253110274
वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 दुनिया के कई देशों में आ चुकी है। अमेरिका जैसे देश इंग्लैंड जैसे देश यूरोप के कई देश आज कोरोनावायरस से जूझ रहे हैं। अमेरिका में आठ लाख से ज्यादा लोग मरे हैं,असावधानी भारी पड़ता सकती है। हम यह ना भूले की पहली और दूसरी लहर में हमने अपने लोगों को खोया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपील करते हुए कहा कि सभी धार्मिक और राजनीतिक संगठनों से अपील करते हुएकहा कि कांग्रेस से लेकर सभी दलों से मेरा अनुरोध है कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित।करे। प्रदेश में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में। कोरोना का बढ़ना चिंता का विषय है। बढ़ते मामलों से अचानक लहर आती है ।बीते अनुभवों से सबक लेने की जरूरत।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/dolon.png)
चैनल से जुड़ें