भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों उपचुनाव हो गए है। उपचुनाव के बाद अब 10 तारीख MP Upchunav Result को वोटों की गिनती होनी है। गिनती के पहले दोनों ही दल 28 सीटों पर जीत का दावा कर चुके है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा पहले ही दावा कर चुके है कि भाजपा प्रदेश में हुए उपचुनावों में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा के दावा करनेे के बाद अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma claims ) ने दावा किया है की कांग्रेस पूरी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
10 नवंबर को कांग्रेस सरकार बनाएंगे!
डंके की चोट पर!!@OfficeOfKNath @INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/t2VtpyZcOK
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) November 7, 2020
11 नवंबर को विधायक दल की बैठक होगी
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने यह भी दावा किया है कि 11 नवंबर को विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें कांग्रेस, बसपा, सपा और निर्दलीय शामिल होंगे। सज्जन सिंह वर्मा कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ है।
कमलनाथ ने बीजेपी पर फिर से सौदेबाजी के आरोप लगाए
मतगणना (MP Upchunav Result 2020 ) से पहले बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर फिर से सौदेबाजी के आरोप लगाए। कमलनाथ ने कहा उन्हें कांग्रेस विधायकों और निर्दलीय विधायकों के फोन आए थे। जहां से उन्हें सौदेबाजी के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने ये भी बताया कि बीजेपी विधायकों को प्रलोभन देकर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी पर हमला करते हुए कमलनाथ ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता सौदेबाजी की सरकार को स्वीकार नहीं करेगी साथ ही उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया।
प्लान-B की तैयारी में जुटे दोनों दल
जानकारी ये भी आ रही है। मतगणना से पहले कांग्रेस-बीजेपी दोनों सक्रिय हुई है। रिजल्ट से पहले दोनों दल प्लान-B की तैयारी में जुटे है। वहीं कांग्रेस ने 11 नवंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि सरकार बनाने में सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों का साथ का मिलेगा।