भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना (mp upchunav result 2020) को लेकर कांग्रेस किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतगणना में स्पष्ट व्यवस्था की मांग की है। पार्टी ने मतदान में अधिकारियों के पक्षपाती रवैये को लेकर ये मांग की है। चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में चुनाव अधिकारियों के मोबाइल उपयोग पर रोक के साथ डाक मतपत्र, ईवीएम की सुरक्षा, मतगणना की लाइव रिकार्डिंग और परिणाम की घोषणा बड़ी स्क्रीन पर दिखाने और ईवीएम के मतों का वीवीपैट से मिलान करने की मांग की है।
मतदान के बाद अब मतगणना के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी
उधर मतदान के बाद अब मतगणना (mp upchunav result bhopal ) के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी ये भी आ रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी हर राउंड की काउंटिंग के बाद सर्टिफिकेट लेंगे। पीसीसी के द्वारा विधायकों, प्रत्याशियों को एक जुट और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाए है। जानकारी ये भी आ रही है कि मतगणना वाले दिन कांग्रेस के अधिकतर विधायक भोपाल में मौजूद रहेंगे।
CM शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर लगाया आरोप
कमलनाथ के बाद सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। CM शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर लगाया आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ बीजेपी के विधायकों को फोन कर रहे हैं और बीजेपी विधायकों को खरीदना चाहते है,लेकिन बीजेपी का एक भी विधायक या कार्यकर्ता टस से मस नहीं होगा।