Advertisment

MP Upchunav: प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी घमासान जारी, डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को बताया राष्ट्रीय बीमारी

MP Upchunav: प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी घमासान जारी, डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को बताया राष्ट्रीय बीमारी mp-upchunav-political-turmoil-continues-in-the-state-before-the-by-election-deputy-cm-told-congress-a-national-disease

author-image
Bansal News
MP Upchunav: प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी घमासान जारी, डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को बताया राष्ट्रीय बीमारी

पृथ्वीपुर। प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। उपचुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी मप्र के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल प्रदेश की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मौर्य ने यहां अपने भाषण के दौरान कांग्रेस को राष्ट्रीय बीमारी भी करार दिया है। पृथ्वीपुर उपचुनाव प्रचार में पहुंचे केशव प्रसाद ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि मैं फिर कहता हूं कि अगर कांग्रेस की सरकार केंद्र में होती तो क्या श्री राम लला की जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण शुरू हो पाता? क्या जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो पाती? क्या राष्ट्र में जितनी समस्याएं हैं ये कांग्रेस की देन है? मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यों में समस्याएं पैदा की हैं। उन्होंने कहा हम दिल्ली से विकास के नाम पर एक रुपया भेजते हैं तो उसमें से 85 पैसा बीच में खा जाते हैं।

Advertisment

याद है किसी को कौन खा जाता था? यही कांग्रेसी, यही कांग्रेस के दलाल, कांग्रेसी भ्रष्टाचारी है। बता दें कि प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए प्रचार जोरों से चल रहा है। खंडवा लोकसभा (Lok Sabha) समेत 3 विधानसभा (Assembly) की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी। 30 को मतदान होगा, इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी।

इन सीटों पर होना है उपचुनाव
प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था।

कांग्रेस madhya pradesh MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi MP news madhya pradesh news Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya bhajpa by-election candidates affidavit election election in mp kamalnath khandwa By-Election kheshev prasad maurya Madhya Pradesh by-election Madhya Pradesh election Madhya Pradesh ki khabre mp bjp MP By Election mp by election result mp by poll result mp congress Mp election mp election result mp ki khabre MP pChunav Raigaon By Election shivraj singh chauhan UP मध्यप्रदेश कमलनाथ बीजेपी मध्यप्रदेश उपचुनाव शिवराज सिंह" सिंधिया scindia candidate shivraj sngh chouhan जोबट up deputy chief minister इलेक्शन केशव प्रसाद मौर्य पृथ्वीपुर मध्यप्रदेश चुनाव रैगांव विधानसभा क्षेत्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें