Advertisment

MP Upchunav: उपचुनाव के पहले बयानबाजी चरम पर, कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला, किसानों को लेकर कही यह बात

MP Upchunav: उपचुनाव के पहले बयानबाजी चरम पर, कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला, किसानों को लेकर कही यह बात mp-upchunav-before-the-by-election-rhetoric-at-its-peak-kamal-nath-attacked-the-bjp-said-this-about-the-farmers

author-image
Bansal News
MP Upchunav: उपचुनाव के पहले बयानबाजी चरम पर, कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला, किसानों को लेकर कही यह बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले सप्ताह होने वाले उपचुनावों से पहले सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच शनिवार को उस समय वाकयुद्ध शुरू हो गया जब प्रदेश सरकार ने घोषणा की कि उसने किसानों के खातों में 1,540 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने रैलियों के दौरान दावा किया कि इससे पहले, लाखों किसानों को अपात्र घोषित कर वसूली के नोटिस दिए गए थे। अधिकारी प्रतिदिन ऐसे किसानों को वसूली के लिए धमका रहे हैं, गरीब किसान कर्ज लेकर, गहने गिरवी रखकर राशि वापस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल उपचुनावों के कारण किसानों के खाते में पैसे डाल रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव खत्म होगें किसानों को पैसे की वसूली के लिए नोटिस भेजा जाएगा... यह किसान की सम्मान निधि किसान अपमान निधि बन गई है। कमलनाथ ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने स्वीकार किया था कि मुख्यमंत्री के रुप में उनके (कमलनाथ) 15 महीने के कार्यकाल के दौरान 27 लाख किसानों के फसल ऋण माफ किए गए थे।

Advertisment

77 लाख किसानों के खाते में डाले पैसे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र में जनसभाओं में घोषणा की कि उन्होंने 77 लाख किसाना परिवारों के खातों में 1,540 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दर्द होता है क्योंकि हमने किसानों के खातों में पैसा जमा कराया है। उन्होंने कांग्रेस पर पूर्व में कृषि ऋण माफी के वादे पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र जहां किसानों को तीन किश्तों में सालाना छह हजार रुपए प्रदान करता है वहीं राज्य सरकार उन्हें दो किश्तों में चार हजार रुपए प्रदान करती है। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए शनिवार को प्रचार तेज हो गया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के तहत खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट में 30 अक्टूबर को मतदान होगा।

madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal shivraj madhya pradesh news भोपाल kamalnath शिवराज सरकार कमलनाथ kamalnath attack on shivraj kamalnath attacks on shivraj कमलनाथ का शिवराज पर हमला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें