भोपाल। प्रदेश में खाली पड़ी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर लंबे समय से तारीखों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। अब इन चुनावों को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। मंगलवार को इन सीटों पर चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश के तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। बता दें कि इन चुनावों के लेकर पहले से ही तैयारियां जोरों पर चल रही थी। अब चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इन चुनावों के लिए 11 अक्टूबर को नामांकन किया जाएगा। 13 अक्टूबर तक नाम वापसी कराए जा सकेंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को इन सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा। साथ ही इन चुनावों की 2 नवंबर को मतगणना भी की जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से इन चुनावों को टाला जा रहा था। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद एक बार फिर चुनावी हलचल तेज हो गई है।
इन सीटों पर होगा चुनाव
प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था। इसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी हैं। अब जल्द ही इन सीटों के लिए चुनावों (Jugal Kishor Bagari) की घोषणा की जा सकती है।