Advertisment

MP Upchunav 2021: प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी तेज, मतदान केंद्रों का शुरू हुआ सर्वे, वोटिंग मशीनों की भी जांच जारी...

MP Upchunav 2021: प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी तेज, मतदान केंद्रों का शुरू हुआ सर्वे, वोटिंग मशीनों की भी जांच जारी... mp-upchunav-2021-preparation-for-by-elections-intensified-in-the-state-survey-of-polling-stations-started-investigation-of-voting-machines-also-going-on

author-image
Bansal News
MP Upchunav 2021: प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी तेज, मतदान केंद्रों का शुरू हुआ सर्वे, वोटिंग मशीनों की भी जांच जारी...

भोपाल। प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव (MP Upchunav) होना है। इन चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। अब इन क्षेत्रों में पार्टियों से संभावित प्रत्याशियों के दौरे तक शुरू हो गए हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने भी इन चुनावों को लेकर तैयारी तेज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM)की शुरुआती जांच का काम पूरा हो गया है। वहीं मतदान केंद्रों (Voting Center) का सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ ही जो अधिकारी 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर जमे हैं, उन्हें हटाने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है।

Advertisment

बता दें कि प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर करीब तीन हजार मतदान केंद्र हैं। जहां नौ हजार 600 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट) लगाई जाएंगी। उपचुनाव (MP By-election) को लेकर पहले चरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रदेश के करीब 3 हजार मतदान केंद्रों पर 9616 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट) लगाए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट लंबे समय से खाली पड़ी हैं। इसको लेकर लगातार चुनाव के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं अब इसकी तैयारियां लगाभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी क्षेत्रों के दौरे शुरू कर दिए हैं।

इन सीटों पर होने है चुनाव
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से इन चुनावों को टाला जा रहा था। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद एक बार फिर चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था। इसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी हैं। अब जल्द ही इन सीटों के लिए चुनावों (Jugal Kishor Bagari) की घोषणा की जा सकती है।

madhya pradesh bjp Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Madhya Pradesh Chhattisgarh madhya pradesh news by-election election in mp VD Sharma Baba Mahakal Ashirwad MP Upchunav: By-election tours of leaders started VD Sharma reached Alirajpur Madhya Pradesh candidate selection khandwa loksabha byelections Madhya Pradesh ByElections
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें