Advertisment

MP Upchunav 2021: प्रदेश में शुरू हुई चुनाव की तैयारियां, शिवराज के क्षेत्रों में दौरे शुरू, कमलनाथ आज करेंगे अहम बैठक

MP Upchunav 2021: प्रदेश में शुरू हुई चुनाव की तैयारियां, शिवराज के क्षेत्रों में दौरे शुरू, कमलनाथ आज करेंगे अहम बैठक MP Upchunav 2021, Election preparations started in the state, tour started in Shivraj's areas, Kamal Nath will do important today meeting

author-image
Bansal News
MP Upchunav 2021: प्रदेश में शुरू हुई चुनाव की तैयारियां, शिवराज के क्षेत्रों में दौरे शुरू, कमलनाथ आज करेंगे अहम बैठक

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से टाले जा रहे उपचुनावों (By-election) की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर लंबे समय से एक ही जगहों पर जमे अधिकारियों को हटाने की बात भी की है। वहीं प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जहां भाजपा के शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) लगातार चुनावी क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के कमलनाथ भी लगातार बैठकें कर रहे हैं। खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) पर अरुण यादव (Arun Yadav Congress) ने कांग्रेस की तरफ से प्रचार भी तेज कर दिया है।

Advertisment

वह लगातार दौरे कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। हाल ही में दमोह उपचुनाव (Damoh By-election) में जीत के बाद जहां कांग्रेस जोश में है, वहीं भाजपा भी इस उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने ही तैयारी तेज कर दी है। चुनाव आयोग ने भी इन चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खंडवा-बुरहानपुर (लोकसभा क्षेत्र), निवाड़ी, सतना और आलीरापुर कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा कि 3 साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों को हटाया जाए। चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद दोनों दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इन चुनावों को टाला जा रहा था। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद अब इन चुनावों की तैयारी तेज हो गई है।

इन सीटों पर होना है चुनाव...
दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से लोकसभा सीट भाजपा के दिग्गज नेता और खंडवा लोकसभा सीट से सांसद नंदकुमार चौहान के निधन से खाली हुई थी। वहीं निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद ये सीटें खाली हुईं हैं। अब दमोह उपचुनाव के बाद इन सीटों पर भी उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

भाजपा-कांग्रेस ने शुरू की तैयारी...
इन चुनावों की चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग (MP Election Commision) के आदेश के बाद एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने होंगे। दमोह उपचुनाव (Damoh By-election) जीतने के बाद जहां कांग्रेस जोश से भरी है वहीं भाजपा भी इन चुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा ने उपचुनाव की मैदानी तैयारी शुरू कर दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान खंडवा में आने वाले बुरहानपुर का दौरा कर चुके हैं।

Advertisment

वहीं 31 जुलाई को निवाड़ी का दौरा फिक्स हो गया है। मंत्री गोपाल भार्गव को निवाड़ी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। भाजपा ने अपने मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपकर मैदान में उतार दिया है। वहीं कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष कमलनाथ (PCC Chief Kamalnath) भी लंबे समय से दिल्ली में थे। अब सोमवार को कमलनाथ वापस भोपाल लौट रहे हैं। उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कमलनाथ लगातार गुरुवार तक बैठकें करने वाले हैं। माना जा रहा है कि चार दिनों की इन बैठकों में उपचुनावों (Mp Upchunav) की तैयारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिस रणनीति के तहत कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव जीता है उसी पर आगे काम किया जाना है।

News Congress bjp MP news madhya pradesh news in hindi india news एमपी उपचुनाव Lok Sabha By-polls MP BJP-Congress News mp by election 2021 MP by-election date MP Elections News 2021 amoh by election 2021 bjp vs Congress Main Fight by election result big update by polls result 2021 Damoh by election Live Updates Damoh by-election damoh upchunav result update election result 2021 election result live today election result today election result Updates fight in congress and bjp madhya pradesh by-polls latest update madhya pradesh upchunav latest update mp upchunav result live update कांग्रेस को बढ़त दमोह उपचुनाव दमोह उपचुनाव 2021 दमोह उपचुनाव लाइव दमोह उपचुनाव लाइव अपडेट विधानसभा उपचुनाव 2021 रिजल्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें