भोपाल। प्रदेश में 1 लोकसभा (1 Loksabha Seat) और 3 विधानसभा (3 vidhasabha seat upchunav) सीटों पर उपचुनाव (MP Upchunav 2021) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। भाजपा (MP BJP) और कांग्रेस (MP Congress) दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं भाजपा ने दमोह विधानसभा उपचुनाव (MP Upchunav) से सीख लेते हुए एक माइक्रो प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत भाजपा ने उपचुनाव की सीटों की जिम्मेदारी मंत्रियों समेत अन्य दिग्गज नेताओं को सौंप दी है। भाजपा कार्यालय में इसको लेकर मैराथन बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि हर सीट के लिए मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। पार्टी ने विधानसभा सीटों पर 3-4 मंत्रियों के साथ पार्टी के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही खंडवा लोकसभा सीट के अंदर आने वाली 8 विधानसभा सीटों पर 1-1 मंत्री के साथ 1-1 पार्टी पदाधिकारी नियुक्त करने का फैसला लिया है। इस बैठक में भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर और सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी…
1- बुरहानपुर की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा को सौंपी गई।
2- खंडवा में प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार को जिम्मेदारी दी गई है।
3- देवास में प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4- खरगोन में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती को जिम्मेदारी दी गई है।
5- खंडवा लोकसभा की नेपानगर विधानसभा में तुलसी सिलावट और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह सोंधिया को जिम्मेदारी दी गई है।
6- बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री इंदर सिंह परमार और गोपीकृष्ण नेमा को कमान सौंपी गई है।
7- मांधाता विधानसभा में मंत्री विजय शाह के साथ कविता पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
8- खंडवा विधानसभा में मंत्री कमल पटेल और जसवंत सिंह हाडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
9- पंधाना में मोहन यादव, अनिल जैन और सांसद शंकर लालवानी को जिम्मेदारी दी गई है।
10- बागली विधानसभा में उषा ठाकुर के साथ चिंतामणि मालवीय को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
11- भीकनगांव में जगदीश देवड़ा और जीतू जिराती को कमान सौंपी गई है।
12- बड़वाह विधानसभा में जगदीश देवड़ा और सुधीर गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
13- पृथ्वीपुर में अरविंद सिंह भदौरिया, भारत सिंह कुशवाह, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, ललिता यादव और प्रभु दयाल जैसे दिग्गज नेताओं को कमान सौंपी गई है।
14- रेगांव विधानसभा के लिए रामखेलावन पटेल, बिसाहूलाल, बृजेंद्र प्रताप सिंह, गणेश सिंह और राजेन्द्र शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है।
15- अलीराजपुर के जोबट विधानसभा में विश्वास सारंग, प्रेम सिंह पटेल, गजेंद्र पटेल और रमेश मेंदोला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज @BJP4MP कार्यालय,भोपाल में आगामी उपचुनावों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री @shivprakashbjp, सीएम श्री @ChouhanShivraj, श्री @SuhasBhagatBJP, श्री @HitanandSharma, प्रदेश पदाधिकारी एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/Hx1GCa7WxN
— VD Sharma (@vdsharmabjp) July 25, 2021
इन सीटों पर होना है चुनाव
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से इन चुनावों को टाला जा रहा था। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद एक बार फिर चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था। इसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी हैं। अब जल्द ही इन सीटों के लिए चुनावों (Jugal Kishor Bagari) की घोषणा की जा सकती है। वहीं दोनों पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं।
इन प्रत्याशियों के नामों की चर्चा तेज…
भाजपा के लिए खंडवा लोकसभा सीट सबसे अहम मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीट पर भाजपा की दिग्गज नेता अर्चना चिटनिस (Archana Chitnis) और कृष्ण मुरारी मोघे (Krashn Moorari Moghe) का नाम सबसे आगे आ रहा है। वहीं नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) के बेटे हर्ष की भी दावेदारी मानी जा रही है। वहीं कांग्रेस की तरफ से अरुण यादव का नाम प्रमुख रूप से उभरकर सामने आ रहा है। अरुण यादव ने क्षेत्र में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक पार्टियों के तरफ से नामों की घोषणा नहीं की गई है। वहीं विधानसभा सीटों की बात करें तो पृथ्वीपुर सीट से कांग्रेस विधायक कोरोना से निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से भाजपा विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन हो गया था। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर बृजेंद्र के बेटे को टिकट दे सकती है। वहीं जोबट सीट पर कलावती भूरिया के निधन के बाद सुलोचना रावत, मुकेश पटेल, विक्रांत भूरिया के नामों की चर्चा मीडिया में तेज है। रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद इस सीट पर भी कई नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं।