/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/NEWS-GIDE.jpg)
भोपाल। 1 जून से मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले कुछ दुकानों को खोनने MP Corona Unlock की अनुमति दी ​गई फिर बाद में शनिवार को जारी कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया गया था। आज mp unlock new guidelines एक बार फिर एमपी में अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कि गई है जिसमेें सभी दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। शॉपिंग मॉल, जिम भी खुलेंगे। जिम और फिटनेस सेंटर रात 8 बजे तक 50% क्षमता से खुलेंगे। सिनेमाघर, थिएटर, स्वीमिंग पूल अभी भी बंद रहेंगें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/NEWS-BPL-421x559.jpg)
अनुमति दी जा सकेगी
धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजन पर रोक जारी रहेगी। खेलकूद के स्टेडियम खुलेंगे, दर्शकों की एंट्री पर रोक रहेगी। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। सभी सरकारी और निगम मंडल कार्यालय 100% क्षमता से खुलेंगे। होटल-रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ ग्राहकों को बैठा सकते हैं। होटल और लॉज पूर्ण क्षमता से खुलेंगे। विवाह आयोजन में दोनों पक्षों को मिलाकर 50 लोगों को अनुमति रहेगी। 10 लोग के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/BPL-ND-407x559.jpg)
गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दिया
प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा जो शनिवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। रविवार का लॉक डाउन जारी रहेगा। इसके लिए आज शाम गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें