/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/marketttt.jpg)
भोपाल। प्रदेश में जिला प्रशासन ने रात्रि कोरोना कर्फ्यू की समय अवधि को बढ़ा दिया है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू 10 की बजाए रात 11 से सुबह 6 बजे तक रहेगे। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए इस आदेश का बैरागढ़ व्यापारियों ने स्वागत किया है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बाजारों के समय को भी बढ़ाने की मांग रखी है। नाइट कर्फ्यू को लेकर बैरागढ़ व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर लोगों को राहत दी है उसी तरह अब बजारों को भी रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति देना चाहिए। इस मामले को लेकर कपड़ा संघ के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी का कहना है कि बाजार में कारोबार रत्रि के समय ही चलता है लोग शाम 6 के बाद ही बजार में आना शुरू करते हैं। यदि बजारों को खोलने का समय 10 बजे कर दिया जाएगा तो इससे कारोबार भी अच्छा चलेगा और व्यापारी 10 बजे बाजार बंद होने के बाद समय से अपने घर भी पहुंच सकते हैं।
कपड़ा व्यापारियों को पहुंचा था नुकसान
कोरोना काल के दौरान कपड़ा व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा था। दुकाने बंद होने के कारण कई व्यापारियों को अब आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि यदि दुकाने रात्रि 10 बजे तक खुलती हैं तो व्यापारी अपने आर्थिक संकट से उबर सकते है और इसकी सुवधा नागरिकों को भी होगी।
वहीं दूसरी तरफ रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ने के बाद होटल संचालकों को काफी फायदा मिला है। बाजार बंद होने के बाद लोग अपने परिवार के साथ अब होटल में जा सकते हैं। हालांकि व्यापारी भी बाजार के समय को बढ़ाए जाने की मांग लगातार मांग कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें