Advertisment

MP University Updates: अब विश्वविद्यलयों में कुलपति का नाम बदलकर 'कुलगुरु' करने पर विचार कर रही है प्रदेश सरकार-मोहन यादव

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सोमवार MP University Updates को कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति पद का...

author-image
Bansal News
MP University Updates: अब विश्वविद्यलयों में कुलपति का नाम बदलकर 'कुलगुरु' करने पर विचार कर रही है प्रदेश सरकार-मोहन यादव

भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सोमवार MP University Updates को कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति पद का हिंदी नाम ‘‘कुलपति’’ से बदलकर ‘‘कुलगुरु’’ करने पर विचार कर रही है। यादव ने पत्रकारों के साथ वीडियो संवाद के दौरान कहा कि जिला कलेक्टर को हिंदी में जिलाधीश कहा जाता था और यह शब्द एक राजा की तरह लगता था।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम कुलगुरु कहते हैं तो यह कुलपति से अधिक अपना लगता है।’’ उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने कुलपति का MP University Updates नाम हिंदी में बदलने के प्रस्ताव पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने का प्रस्ताव जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में पेश किया जाएगा यदि इसे मंजूरी मिल जाती है तो प्रस्ताव को लागू किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट के अनुसार मध्यप्रदेश MP University Update में आठ पारंपरिक विश्वविद्यालय हैं। इसके अलावा एक अलग अधिनियम के तहत और अन्य विभागों द्वारा 17 विश्वविद्यालय (पत्रकारिता, इंजीनियरिंग और खुले पाठ्यक्रमों सहित) स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अनुसार राज्य में 32 निजी विश्वविद्यालय भी चलाए जा रहे हैं।

प्रदेश में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय भी हैं। यादव ने यह भी बताया कि केंद्र की नयी शिक्षा नीति के अनुसार MP University Update उनके विभाग द्वारा ‘‘नई नीति के तहत हमारी उच्च शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण’’ के तहत 131 पाठ्यक्रमों को लागू किया जाएगा।

Advertisment
bhopal news in hindi MBBS bhopal news Bhopal Headlines Latest bhopal news MP news MadhyaPradesh shivraj singh chauhan rss shivraj government Mohan Yadav भोपाल Samachar" medical college RSS ideology bu chancellor dehi ahilya university kulguru medical ethics mp university news MP University Update raja bhoj open university rani durgawati university vice cahncellor vice chancellor कुलगुरु कुलपति मोहन यादव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें