कांग्रेस विधायक ने मांगे थे बेरोजगारी के आंकड़े
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने 20 नवंबर 2024 तक मध्यप्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या और एक साल में सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में चयन की जानकारी मांगी थी। इस पर कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने लिखित उत्तर में बताया कि 20 नवंबर 2024 तक बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण की कुल संख्या 26 लाख 17 हजार 945 है। उन्होंने यह भी बताया कि एक साल के भीतर 58,351 युवाओं का चयन सरकारी और निजी क्षेत्रों में हुआ है।
इन जगहों पर बढ़ी बेरोजगारी
प्रदेश में बेरोजगारी की ताजा स्थिति को लेकर जारी आंकड़ों के अनुसार, पांढुर्णा, मऊगंज और मैहर में भी बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। पांढुर्णा में सबसे कम 409, जबकि भोपाल में सबसे अधिक 1 लाख 69 हजार 440 युवाओं का पंजीकरण रोजगार के लिए हुआ है। मैहर में 841, मऊगंज में 869 और पांढुर्णा में 409 युवाओं ने बेरोजगार के रूप में पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले पांढुर्णा में केवल 9 बेरोजगार रजिस्टर्ड थे, वहीं मैहर में 25 और मऊगंज में 144 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण हुआ था।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने रामसेतु कलश में मिलाया पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी का जल, देखें Video!
जुलाई में सरकार ने संख्या घटने के आंकड़े किए थे जारी
जुलाई के बजट सत्र में, कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने सदन में जानकारी दी थी कि 2023 के मुकाबले बेरोजगारों की संख्या में 7.58 लाख की कमी आई है। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल के जवाब में सरकार ने कौशल विकास और रोजगार विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 31 मई 2024 तक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 82 हजार 759 है। इससे पहले 2023 में विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या 35 लाख 73 हजार थी।