Advertisment

MP Umariya News: 5 सौ बसों से 1 लाख बहनें, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगी शामिल, CM देंगे सौगात

CM शिवराज सिंह चौहान आज MP के उमरिया दौरे पर रहेंगे। जहां वे लाड़ली बहना योजना में शामिल होंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Umariya News: 5 सौ बसों से 1 लाख बहनें, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगी शामिल, CM देंगे सौगात

भोपाल। (MP Umariya News)मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उमरिया दौरे पर रहेंगे। यहां होने वाली लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम पहुंचकर आवासीय भूअधिकार पत्र का वितरण करेंगे। यहां पर प्रदेश से करीब 5 सौ से अधिक बसों से 1 लाख लाड़ली बहने शामिल होंगी।

Advertisment

MP HuT Case: आज खत्म हो रही है HuT के आतंकियों की रिमांड, आगे क्या

1 लाख लोगों के शामिल होने का दावा

सम्मेलन में प्रदेश (MP Umariya News) के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री आज शामिल होंगे। जहां लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिला सम्मेलन, आवासीय भुअधिकार पत्र का वितरण, निर्माण कार्यो के शिलान्यास का भूमिपूजन आदि आयोजनों में हिस्सा लेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। वो इसलिए क्योंकि दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।

उद्यमियों को देंगे सौगात

आज उमरिया दौरे पर रहकर CM शिवराज सिंह रोजगार दिवस कार्यक्रम (MP Umariya News) में भी शामिल होंगे। जहां वे 1309 MSME इकाइयों के उद्यमियों को सौगात देंगे। आपको बता दें इस योजना में सिंगल क्लिक से 271 करोड़ 41 लाख की राशि ट्रांसफर करेंगे।

Accident in Dewas: इंदौर-भोपाल बायपास पर डिवाइडर तोड़ ऑटो से जा टकराया डंपर, दो बच्चों सहित 4 की मौत

Advertisment

यहां होगा कार्यक्रम

आपको बता दें ये कार्यक्रम उमारिया जिले के ग्राम भरौला स्थित क्रीड़ा परिसर में आयोजित होगा। जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन (MP Umariya News) में करीब 1 लाख लाड़ली बहनों (Ladli Bahena Yojna) के पहुंचने का प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जहां 500 बसों के माध्यम से महिलाओं को सभा स्थल तक लाये जाने की व्यवस्था की गई है। इस विशाल आयोजन में राज्यपाल एवं सीएम के द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के तहत दो लाख से अधिक युवा उद्यमियों के खाते में दो हजार करोड़ से अधिक की ऋण राशि अंतरित करेंगे।

जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन

सम्मेलन (Ladli Bahena Sammelan) में जिले के पहाड़ी अंचल के जलसंकट ग्रस्त आकाशकोट के 108 गांवों की 300 करोड़ से बनने वाली बहुप्रतीक्षित समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग विभागों के माध्यम से आयोजन की तैयारी में जुटा है। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी आयोजन के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद व्यबस्था की जा रही है।

Wrestlers vs WFI Chief: क्या होता है नार्को टेस्ट? जानिए कैसे होता है यह टेस्ट

Advertisment
MP Breaking News Ladli Bahen Yojna Ladli Bahena Sammelan MP Umariya News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें