/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vikram-jain-bansal-10.webp)
हाइलाइट्स
- उमरिया में पटवारी और सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- रीवा लोकायुक्त ने 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
- भूमि बंटवारे के काम के एवज में मांगी थी रिश्वत।
Umaria Patwari Riswat case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की धरपकड़ के बाद भी हर दिन रिश्वत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला उमरिया जिले से सामने आया है, जहां रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पटवारी और एक सहयोगी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने भूमि बंटवारे के काम के एवज में 11 हजार की रिश्वत मांगी थी।
भूमि बंटवारे के लिए मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार रीवा लोकायुक्त ने यह कार्रवाई ग्राम चिल्हारी मानपुर निवासी महेंद्र कुमार द्विवेदी की शिकायत के बाद की है। महेंद्र कुमार द्विवेदी ने शिकायत में बताया था कि उन्होंने अपनी भूमि के बंटवारे के लिए आवेदन दिया था। जिसका काम शुरू करने के लिए पटवारी हल्का इंदवार भूपेंद्र कुमार सोनी ने 11 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। परेशान होकर महेंद्र ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई और ऑडियो साक्ष्य भी सौंपे।
ये खबर भी पढ़ें...गुना अस्पताल बना बदहाली की तस्वीर, करोड़ों की मशीनें बेकार, इलाज नहीं, मरीज त्रस्त, जिम्मेदार कौन?
पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच के बाद रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। साथ ही लोकायुक्त की टीम ने तय योजना के अनुसार, महेंद्र कुमार को सात हजार रुपए लेकर पटवारी के पास भेजा। बुधवार को संदीप कॉलोनी अमरपुर की चाय दुकान पर जैसे ही महेंद्र कुमार ने पटवारी भूपेंद्र कुमार सोनी को रिश्वत की रकम सौंपनी शुरू की, टीम ने छापा मारकर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पटवारी के सहयोगी को भी पकड़ा
लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत मामले में पटवारी के सहयोगी राजकुमार गुप्ता अमरपुर को भी अरेस्ट किया है। आरोप है कि सहयोगी राजकुमार ने रिश्वत लेने में मदद की है। फिलहाल लोकायुक्त ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इस ट्रैप ऑपरेशन में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक उपेन्द्र दुबे और अन्य 12 सदस्यों की टीम शामिल रही।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें