Advertisment

MP Forest Fuard Attack: उमरिया में खनन माफिया का आतंक, वन कर्मियों पर हमला, गार्ड को लाठी-डंडे से पीटा, 6 पर FIR

उमरिया जिले के चंदिया क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर रेत माफिया से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया। हमले में वन रक्षक रमाशंकर चौधरी गंभीर रूप से घायल हुए और उनके सिर में 5 टांके लगे। मामले में छह आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

author-image
Vikram Jain
MP Forest Fuard Attack: उमरिया में खनन माफिया का आतंक, वन कर्मियों पर हमला, गार्ड को लाठी-डंडे से पीटा, 6 पर FIR

हाइलाइट्स

  • उमरिया में रेत माफिया का आतंक, वन कर्मियों पर हमला।
  • अवैध रेत परिवहन रोकने पर वन टीम पर जानलेवा हमला।
  • वन रक्षक रमाशंकर चौधरी गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती।
Advertisment

MP Umaria Forest Guard Attack Sand Mafia assault Case: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रेत माफिया का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अब ताजा मामला चंदिया वन परिक्षेत्र से सामने आया है, जहां अवैध रेत परिवहन को रोकने की कोशिश के दौरान वन कर्मियों की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में एक वन रक्षक के गंभीर घायल है, उन्हें सिर में पांच टाके आए हैं। घायल वनकर्मी का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं टीम के दूसरे साथी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971981864010465639

क्या है पूरा मामला?

घटना उमरिया जिले के चंदिया वन परिक्षेत्र के सलैया बीट की है। यहां वन विभाग की टीम ने अवैध रेत लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश की। इस दौरान माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने वन रक्षक रमाशंकर चौधरी की डंडों से पिटाई कर दी। आरोपियों ने गार्ड को लाठी डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

सिर में गंभीर चोट, 5 टांके लगे

हमले में रमाशंकर चौधरी के सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले चंदिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर जिला अस्पताल उमरिया रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने उनके सिर में पांच टांके लगाए हैं।

Advertisment

मोबाइल छीना, जानलेवा हमला

हमलावरों ने ना सिर्फ रमाशंकर पर हमला किया, बल्कि उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस पूरी घटना ने वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वन टीम के दूसरे साथी सुरक्षित

हमले के दौरान रमाशंकर के साथ वनरक्षक मनोज प्रधान, डिप्टी रेंजर मिलन सिंह, और सुरक्षा श्रमिक बिहारी और हीरा सिंह भी मौजूद थे। टीम की सूझबूझ से किसी और को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन वन रक्षक रमाशंकर चौधरी को गंभीर घायल हो गए।

ये खबर भी पढ़ें..Gwalior Stray Dog Attack: घर के बाहर खेल रहे बच्चे को स्ट्रीट डॉग ने बुरी तरह नोचा, चेहरे पर गंभीर चोट,अस्पताल में भर्ती

Advertisment

FIR दर्ज, 6 आरोपियों पर केस

वन रक्षक ने अपनी शिकायत में सत्येन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, समी सिंह, आसू सिंह, निरंजन सिंह और राहुल सिंह का नाम लिया है। इन सभी पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

umaria news illegal sand mining mp Umaria forest guard attack Sand mafia assault Chandiya forest area incident Forest department violence FIR against sand mafia Umaria crime news Salaiya beat forest attack MP illegal mining violence Forest guard injured. mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें