Advertisment

उज्जैन विक्रम यूनिवर्सिटी की लापरवाही: 30 छात्राओं को बता दिया एब्सेंट, अब कहा जा रहा सप्लीमेंट्री में परीक्षा दीजिए

Madhya Pradesh Ujjain Vikram University Result Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय ने रतलाम जिले की 30 छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में शून्य अंक दिया

author-image
BP Shrivastava
Ujjain University Controversy

Ujjain University Controversy

हाइलाइट्स

  • रतलाम के एक कॉलेज की 30 छात्राओं को विवि ने एब्सेंट कर दिया
  • एक विषय में सभी को दिए शून्य अंक, छात्राएं पहुंची जनसुनवाई में
  • कलेक्टर के दखल के बाद कॉलेज प्रबंधन सप्लीमेंट्री में बैठाने की कह रहा
Advertisment

Ujjain University Controversy: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय ने रतलाम जिले की 30 छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में शून्य अंक दिया। इतना ही नहीं सभी स्टूडेट्स को एब्सेंट भी दिखा दिया। परेशान छात्राओं ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर रिलज्ट सुधारने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यह पूरा मामला शहर के गर्ल्स कॉलेज का है। बीकॉम फाइनल ईयर की 30 छात्राओं को इंडियन इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में शून्य अंक दिया गया है। इस सब्जेक्ट के पेपर में सभी को अनुपस्थित बताया गया है। जबकि छात्राओं का कहना है कि सभी ने एक साथ ही एक हॉल में बैठकर परीक्षा दी थी। अब कॉलेज प्रबंधन  और यूनिवर्सिटी लीपा-पोती करने में लगे हैं और पूरक परीक्षा देने के लिए कह रहा है।

[caption id="attachment_821800" align="alignnone" width="859"]publive-image इन छात्राओं को विक्रम यूनिवर्सिटी ने एब्सेंट बताकर एक विषय में शून्य अंक दे दिया। परेशान छात्राओं ने रतलाम कलेक्टर से जनसुवाई में शिकायत की।[/caption]

Advertisment

जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंची छात्राएं

अब सभी छात्राएं कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में रिजल्ट सुधारने की मांग करने पहुंची हैं। इस पर अपर कलेक्टर ने कॉलेज के प्रिंसिपल को बुलाया। प्रिंसिपल ने कहा कि वो यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से बात करके इस मामले को सुलझाएंगे।

ये भी पढ़ें:  Jyoti Malhotra Case:जासूसी आरोपों में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का उज्जैन कनेक्शन आया सामने, अब MP पुलिस करेगी जांच

उज्जैन यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवाल ?

इस लापरवाही के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर कॉपियों की जांच में इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई? अगर कोई छात्रा डिप्रेशन में चली जाती तो  इसका जिम्मेदार कौन होता?

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Mohan Cabinet Decision: राहवीर योजना में जान बचाने वालों को 25 हजार का इनाम, 31 मई से भोपाल-इंदौर में शुरू होगी मेट्रो

MP Cabinet Meeting Dicisioin 2025

MP Cabinet Meeting Decisioin 2025: मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंलगवार, 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार आयोजित हुई। बैठक राजवाड़ा के गणेश हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें राहवीर योजना शुरू करने का फैसला लिया गया है। साथ ही इंदौर-भोपाल मेट्रो और दतिया- सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। यह भी जानकारी साझा की गई। बैठक में महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
ratlam news Ujjain Vikram University
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें