Advertisment

One Day MLA: उज्जैन में 12वीं टॉपर बना एक दिन का विधायक, 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

MP Student One Day MLA: उज्जैन के नागदा में MP Board 12वीं टॉपर छात्र साहित्य श्री सेन को एक दिन का विधायक बनाया गया। जानिए ये पूरी प्रेरणादायक कहानी।

author-image
Shashank Kumar
MP Student One Day MLA

MP Student One Day MLA

MP Student One Day MLA: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने और लोकतंत्र की प्रक्रिया से जोड़ने का अनूठा उदाहरण उज्जैन के नागदा में सामने आया है। यहां 12वीं के टॉपर छात्र साहित्य श्री सेन को "एक दिन का विधायक" बनाया गया। इस दौरान छात्र ने विधायक की भूमिका निभाते हुए जनसुनवाई की, लोगों की समस्याएं सुनीं, और 1 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

Advertisment

मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान, मिला सम्मान का अवसर

साहित्य श्री सेन ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 96.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किया था। नागदा और उज्जैन जिले में टॉप करने के बाद, उसकी इस उपलब्धि को सम्मान (One Day MLA) देने के लिए उसे "एक दिन का विधायक" बनाया गया। इसके बाद इस घटना को फिल्म 'नायक' से जोड़कर देखा जा रहा है।छात्र के स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ी और पूरे दिन उसे एक जनप्रतिनिधि जैसा प्रोटोकॉल दिया गया।

जनसुनवाई में दिखाया समाधान का नेतृत्व

विधायक (One Day MLA) के तौर पर अपने पहले दिन साहित्य ने नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान के कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस दौरान पूजा नामक छात्रा ने अपनी शैक्षणिक समस्या रखी, जिसे साहित्य ने तत्काल बीआरसी को फोन कर सुलझाया। इसके अलावा आधार कार्ड और छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्याओं को भी उसने गंभीरता से सुना और हल करने की प्रक्रिया शुरू की।

विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण, शिलालेख पर  दर्ज हुआ नाम

ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य ने सीसी रोड, उप-स्वास्थ्य केंद्र, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर साहित्य का नाम विकास कार्यों की शिलालेख पर भी दर्ज किया गया, जो उसके जीवन का एक ऐतिहासिक पल बन गया।

Advertisment

बैरछा में 65 लाख रुपए की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्र, 98 लाख की लागत से विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण जैसी परियोजनाओं में भी साहित्य की मौजूदगी रही।

'राजनीति में पहला कदम, बहुत कुछ सीखने को मिला'- साहित्य

साहित्य (One Day MLA) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पढ़ाई का महत्व समझ में आ रहा है। आज कुछ लोगों की समस्याएं हल कीं और एक करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया है। राजनीति में ये मेरा पहला कदम है और मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।”

विधायक बोले – हर टॉपर छात्र को मिलेगा एक दिन का विधायक बनने का अवसर

नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि, “सीबीएसई या मध्यप्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को एक दिन का विधायक बनने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों का अनुभव मिलेगा और वे आगे चलकर नेतृत्व की भूमिका निभा सकेंगे।”

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP में तबादलों पर छूट: GAD ने जारी किया आदेश, सबसे पहले बंसल न्यूज ने प्रकाशित की थी तबादले 10 जून तक होने की खबर

मां ने जताया आभार, कहा- संघर्ष का मिला फल

साहित्य की मां चेतना सिंह ने भावुक होकर कहा, “मेरे बेटे को इस लायक समझा, इसके लिए विधायक जी का धन्यवाद। उसने रात-रात भर पढ़ाई की है और आज उस संघर्ष का फल मिला है। यह पल मेरे लिए गर्व का है।”

ये भी पढ़ें:  MP High Court: ग्वालियर के चर्चित केस में हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला, पति-पत्नी के बीच अप्राकृतिक यौन संबंध बलात्कार नहीं

Advertisment
MP 12th topper MLA Sahitya Sen MLA for a day Ujjain topper student MLA Nagda one day MLA MP Board 12th topper news Ujjain development work inauguration MP merit list 2025 topper One day MLA Madhya Pradesh Ujjain education news Nayak movie like incident MP MP Student One Day MLA Madhya Pradesh Class 12 Student Satyarthi Shri Sen Madhya Pradesh Class 12 Student Sahitya Shri Sen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें