Advertisment

देवास पुलिस का कारनामा: उज्जैन की लड़कियों को लुटेरी दुल्हन बताकर की अश्लील बातें, 3 घंटे शहर में घुमाया

MP News: देवास पुलिस का कारनामा: उज्जैन की लड़कियों को लुटेरी दुल्हन बताकर की अश्लील बातें, 3 घंटे शहर में घुमाया

author-image
Rohit Sahu
देवास पुलिस का कारनामा: उज्जैन की लड़कियों को लुटेरी दुल्हन बताकर की अश्लील बातें, 3 घंटे शहर में घुमाया

MP News: पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन एमपी में पुलिस लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। मामला देवास से सामने आया है जहां पुलिस के तीन जवानों ने उज्जैन की 2 युवतियों को लुटेरी दुल्हन बोलकर 3 घंटे तक शहर में घुमाया। युवतियों ने पुलिस पर आरोप लगाए कि इस दौरान पुलिस वाले उनसे अश्लील बातें भी कह रहे थे। इसके साथ ही पुलिसवालों ने उन्हें छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की।

Advertisment
निजी वाहन में बैठा कर घुमाते रहे

युवतियों ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले निजी वाहन से उन्हें शहर में इधर उधर घुमाते रहे। छोड़ने के एवज में 2 लाख मांगे थे 1 लाख में उन्होंने सौदा तय किया। इसके बाद युवतियों ने मदद के लिए अपनी दीदी को कॉल किया। जिसपर उनकी बहन उज्जैन से देवास पहुंची तो बहन ने अपने कुछ साथियों से इस बारे में बात की तो वे भी उसके साथ थाने पहुंचे।

स्कूटी छीनी और कार में बैठाया

एक युवती ने बताया कि वे दोनों लगभग शाम 4:30 बजे उज्जैन से देवास माता के दर्शन के लिए आई थीं। रास्ते में एक ढाबे पर रुकीं और चाय पी रही थीं, तभी तीन पुलिसकर्मी कार में आए और उनसे पूछताछ करने लगे। उन्होंने उनकी स्कूटी की चाबी छीनकर उन्हें कार में बैठने को कहा। डर के मारे वे बैठ गईं। फिर उन्हें चौकी ले जाकर 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। ये तीन पुलिसकर्मी रवि परिहार, अर्जुन पांडे और अनिल पांडे थे। हमने उनसे कहा कि किस बात के पैसे तो कहने लगे तुम लुटेरी दुल्हन का काम करती हो।इसके बाद पुलिसवाले अश्लील बातें करने लगे। जब तक दीदी पैसे लेकर देवास नहीं आई, तब तक पुलिसवाले हमें शहर में घुमाते रहे।

थाने के बाहर छोड़कर भागे पुलिसवाले

पैसे लेकर देवास पहुंची युवतियों की बहन ने बताया कि वे अपने पति के साथ वहां पहुंची और हिंदू संगठनों को सूचना दी। इसके बाद युवतियों के परिजन और कुछ कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे। जब पुलिसकर्मियों को जानकारी हुई, तो उन्होंने युवतियों को थाने के बाहर छोड़कर भाग गए। अब युवतियों ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है और तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: एमपी हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: 3.50 लाख कर्मचारी-पेंशनर्स को 4 हफ्तों के भीतर दें अतिरिक्त वेतनवृद्धि का लाभ

ASI और हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि युवतियों की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाने के एएसआई अनिल पांडे और हेड कॉन्स्टेबल रवि परिहार को लाइन अटैच किया है। वहीं इनके साथ शामिल एक होमगार्ड सैनिक अर्जुन पांडे पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को कहा है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। मामला संदेहास्पद है इसलिए सीएसपी को इसकी जांच सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:बीजापुर में नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या: धारदार हथियार से किया हमला, पहले दी थी मारने की धमकी

Advertisment
MP news ujjain news CM Mohan Yadav Dewas Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें