MP Ujjain News: ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर स्थापित आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब पांच हजार साधु संतों की मौजूदगी में भव्य अनावरण किया और अद्वैत धाम का आधार शिला रखी।
एकात्मकता का प्रतीक इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है। प्रतिमा में आदि शंकराचार्य जी (Adi Guru Shankaracharya) बाल रूप में नजर आ रहे हैं। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम शिवराज ने इसकी संतों के साथ परिक्रमा भी की।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आयोजन में ट्रस्टी आचार्य महामंडलेश्वर जूनापीठाधीश्वर, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अंतरराष्ट्रीय प्रमुख चिन्मय मिशन कोयंबटूर, स्वामी चिदानंद पुरी संस्थापक तथा आचार्य अद्वैताश्रम केरल, स्वामी हरिब्रह्मोनंद्रानंद तीर्थ आचार्य आदि शंकरा ब्रह्म विद्यापीठ उत्तरकाशी, जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट, निवेदिता भिड़े, उपाध्यक्ष विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, मुकुल कानिटकर राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर सहित अन्य सन्त शामिल हुए।
#WATCH | Khandwa, MP: CM Shivraj Singh Chauhan performs rituals on the occasion of the inauguration of 108 feet tall statue of Adi Shankaracharya in Omkareshwar pic.twitter.com/imaYfIAcAE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 21, 2023
300 वैदिक आर्चक कर रहे 21 कुंडिए हवन
आपको बता दें इस कार्यक्रम में आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति के अनावरण से पहले मान्धाता पर्वत पर उत्तरकाशी के स्वामी ब्रहोन्द्रानन्द तथा 32 संन्यासियों द्वारा प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण और दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में देश के लगभग 300 विख्यात वैदिक आर्चकों द्वारा वैदिक रीति पूजन तथा 21 कुंडीय हवन किया गया। एकात्मता की मूर्ति का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला पूजन दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में हुआ।
स्टैच्यू ऑफ वननेस में 12 वर्षीय आदिगुरू की झलक
ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर स्थापित की गई आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा में आदिगुरू के बाल रूप के दर्शन हो रहे हैं। इसमें 12 वर्षीय एकात्मकता का प्रतीक के रूप में आदिगुरू की प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा में 12 साल के आदिगुरु शंकराचार्य की झलक नजर आ रही है।
MP Adi Guru Shankaracharya, mp news in hindi, mp breaking news, ujjain news, Adi Guru Shankaracharya, mp news