/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-ujjain-news-2.jpg)
उज्जैन। MP Ujjain News: उज्जैन में हुई मासूम के साथ दरिदंगी के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार पता चला है कि बच्ची एमपी के सतना की ही रहने वाली है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। इस मामले में पांच आटो चालकों को भी हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही हैं
कैसे पता चला, बच्ची कहां की है
उज्जैन एसपी सचिन शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सतना में 24 सितंबर को एक बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके एक दिन बाद बच्ची उज्जैन आ गई थी। इस बीच वो जिस—जिस के संपर्क में आई है उन सभी का पता लगाया जा रहा है। जिनसे पूछताछ की जाएगी। सतना में उसके पिता मजदूरी करते हैं। इस मामले में पांच आटो चालकों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य सरगना मुख्य चालक के आटो में ब्लड के निशान मिले हैं। जिसका डीएनए टेस्ट किया जा रहा है।
जो स्टेटमेंट रिकार्ड हुए हैं उसके अनुसार पहले बच्ची आगे की सीट पर बैठी थी। उसके बाद वह पीछे की सीट पर बैठी पाई गई। जब कोई भी गुमशुदगी होती है तो उसके लिए पुलिस एक दूसरे से कम्यूनिकेट करती है। तब ऐसा ही मैसेज सतना से मिला। जिसमें बताए गए हुलिया के आधार पर बच्ची की पहचान की गई। बच्ची आठवी क्लास में पढ़ती है। सतना से नाराज होकर घर छोड़ कर बच्ची चली गई थी। एफआईआर में लिखे अनुसार बच्ची अपना नाम और जिला बता पाने में असक्षम है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1707273610820243615
पुलिस जवानों ने 3 यूनिट ब्लड दिया था
बच्ची के साथ निंददीय कृत्य करने के बाद उसके शरीर से काफी ब्लड निकल चुका था। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। लेकिन पुलिस जवानों द्वारा तुरंत उसे 3 यूनिट ब्लड दिया गया। जिसके बाद बच्ची की जान बचाई जा सकी हैं फिलहाल बच्ची की ​हालत स्थिर बताई जा रही है।
MP Ujjain News, Ujjain incident, Ujjain SP, mp breaking news, mp hindi news, ujjain hindi news, news in hindi, bansal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें