Advertisment

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई: SI के सहयोगी को 30 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार,  पुलिसकर्मी को भी बनाया आरोपी

MP Ujjain Lokayukta: उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने मंदसौर में छापा मारा और 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए SI के सहयोगी (बिचौलिए) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

author-image
Aman jain
MP Ujjain Lokayukta arrested Mandsaur SI assistant bribe

MP Ujjain Lokayukta

MP Ujjain Lokayukta: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसके तहत उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने मंदसौर में छापा मारा और 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए SI के सहयोगी (बिचौलिए) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862824476338983018

ये था पूरा मामला

उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने गरोठ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुभाष गिरी के लिए ₹30 हजार रूपए की रिश्वत लेते सहयोगी श्यामसिंह कों रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

फरियादी राजेंद्रसिंह ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, बताया था कि 75 हजार रूपए रिश्वत कि मांग कि जा रही थी। मारपीट के प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने के एवज में मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें- खरगोन में तेज रफ्तार बस पलटी: 1 बच्चा सहित 4 लोगों की मौके पर मौत, 24 यात्री घायल, खरगोन से अलीराजपुर जाते समय हादसा

Advertisment

रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर सुभाष गिरी ने सहयोगी श्याम सिंह को देने को कहा था। आज रिश्वत की पहली किस्त ₹30000 लेते रंगे हाथ सहयोगी श्यामसिंह कों गिरफ्तार किया।

कल मंदसौर में सीबीआई ने नारकोटिक्स विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को 01लाख 10 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- 

गुना में प्रभारी खनिज अधिकारी पर लोकायुक्त का छापा: दीपक सक्सेना और उनके साथी दीपक भार्गव को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Advertisment
MP Gwalior Guna Lokayukta Arrested mineral officer bribe

मध्य प्रदेश के गुना में लोकायुक्त की टीम ने खनिज विभाग में तैनात अधिकारी दीपक सक्सेना को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

यह कार्रवाई गुना कलेक्ट्रेट में हुई, जहां खनिज अधिकारी ने एक व्यक्ति से खुदाई की अनुमति के बदले रिश्वत की मांग की थी। इस घटना के उजागर होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

पीड़ित ने अनुमति प्रक्रिया के दौरान अधिकारी की इस अवैध मांग की शिकायत की थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की। पढ़ें पूरी खबर........

lokayukta action MP Ujjain Lokayukta Lokayukta arrested SI assistant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें