MP Ujjain Lokayukta: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसके तहत उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने मंदसौर में छापा मारा और 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए SI के सहयोगी (बिचौलिए) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
मंदसौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई इंस्पेक्टर का सहयोगी 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, SI सुभाष गिरी के लिए ले रहा था रिश्वत #mandshor #MadhyaPradesh #Lokayukta #LokayuktaRaid #MPNews pic.twitter.com/h38wBbfR71
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 30, 2024
ये था पूरा मामला
उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने गरोठ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुभाष गिरी के लिए ₹30 हजार रूपए की रिश्वत लेते सहयोगी श्यामसिंह कों रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
फरियादी राजेंद्रसिंह ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, बताया था कि 75 हजार रूपए रिश्वत कि मांग कि जा रही थी। मारपीट के प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने के एवज में मांगी गई थी।
यह भी पढ़ें- खरगोन में तेज रफ्तार बस पलटी: 1 बच्चा सहित 4 लोगों की मौके पर मौत, 24 यात्री घायल, खरगोन से अलीराजपुर जाते समय हादसा
रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर सुभाष गिरी ने सहयोगी श्याम सिंह को देने को कहा था। आज रिश्वत की पहली किस्त ₹30000 लेते रंगे हाथ सहयोगी श्यामसिंह कों गिरफ्तार किया।
कल मंदसौर में सीबीआई ने नारकोटिक्स विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को 01लाख 10 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें-