Advertisment

उज्जैन चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी का दावा: बच्चों की मोबाइल की लत से मुक्ति दिला रहे विघ्नहर्ता, बस लेना होगा संकल्प

Ujjain digital detox News: उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर में बच्चों की मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए अनोखी पहल की गई है। यहां बच्चे भगवान गणेश के सामने संकल्प लेते हैं कि वे मोबाइल गेम नहीं खेलेंगे और बड़ों की बात मानेंगे।

author-image
Vikram Jain
उज्जैन चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी का दावा: बच्चों की मोबाइल की लत से मुक्ति दिला रहे विघ्नहर्ता, बस लेना होगा संकल्प

हाइलाइट्स

  • उज्जैन में बच्चों की मोबाइल की लत छुड़ाने अनोखा तरीका
  • भगवान गणेश के सामने बच्चों का मोबाइल त्याग संकल्प
  • पुजारी की पहल से 200 से अधिक बच्चों को मिली राहत
Advertisment

Ujjain digital detox News: मोबाइल की बढ़ती लत आज बच्चों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। लेकिन मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इस समस्या का समाधान गणेश मंदिर के रास्ते निकाला गया है। यहां बच्चों को भगवान गणेश के सामने संकल्प दिलवाकर मोबाइल से दूर किया जा रहा है। चिंतामन गणेश मंदिर की यह पहल चर्चा का विषय बन गई है।

मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए अनोखा तरीका

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में बच्चों की मोबाइल लत छुड़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गणेश मंदिर में बच्चे मोबाइल चलाने की आदत छोड़ने का संकल्प ले रहे हैं, यहां माता-पिता अपने बच्चों को लेकर मंदिर आते हैं, पुजारी ईश्वर शर्मा का दावा है कि वे भगवान गणेश के सामने बच्चों को संकल्प दिलवाते हैं। बच्चे स्वयं कहते हैं, "हे विघ्नहर्ता, मुझे अच्छी बुद्धि देना। मैं मम्मी-पापा और बड़ों की बात मानूंगा। मैं मोबाइल पर गेम नहीं खेलूंगा। पुजारी का दावा है कि अब तक करीब 200 बच्चों को मोबाइल लत संकल्प देकर छुड़ा चुके हैं...।

मोबाइल पर गेम नहीं खेलने का संकल्प

उज्जैन प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी ईश्वर शर्मा ने इस अनोखी पहल की शुरुआत की है। इन दिनों विघ्नहर्ता गणेश मंदिर बच्चों की डिजिटल डिटॉक्स का केंद्र बन गया है, यहां बच्चे खुद भगवान गणेश के सामने स्मार्टफोन पर गेम नहीं खेलने का संकल्प लेते हैं। बच्चे अपने माता-पिता या परिजन के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान के सामने कहते हैं कि वे बड़ों की बात मानेंगे और मोबाइल पर गेम नहीं खेलेंगे।

Advertisment

हर बुधवार दोहराते हैं संकल्प

इस अनूठी पहल के तहत बच्चों को लगातार तीन से पांच बुधवार मंदिर लाया जाता है। यहां हर बार वही संकल्प दोहराया जाता है ताकि उनके मन में यह बात गहराई से बैठ जाए। यह न सिर्फ धार्मिक अभ्यास है, बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से भी बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रक्रिया है।

अब तक 200 बच्चों ने छोड़ी मोबाइल की लत

पुजारी ईश्वर शर्मा का दावा है कि अब तक 200 से अधिक बच्चे मोबाइल की लत से छुटकारा पा चुके हैं। उनके अनुसार, जब संकल्प धार्मिक विश्वास के साथ जुड़ जाता है, तो बच्चे उसे गंभीरता से लेने लगते हैं।

इस पहल पर अभिभावकों ने जताया संतोष

माता-पिता का कहना है कि उन्होंने मोबाइल छुड़ाने के कई प्रयास किए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब जब बच्चे स्वयं भगवान के सामने संकल्प लेते हैं, तो वे स्वेच्छा से मोबाइल से दूरी बनाने लगे हैं। यह पहल अभिभावकों के लिए भी राहत की बात बन गई है। पैरेंट्स कहते हैं कि यह आस्था और मनोविज्ञान संगम है, इस संकल्प से बच्चों की एक बार फिर खेलों और किताबों की दुनिया में वापसी कराई जा सकती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... पहलगाम आतंकी हमले से दुखी युवक ने अपनाया सनातन धर्म: इस्लाम छोड़ बना ‘संजू’, राम मंदिर में प्रेमिका से रचाई शादी

बच्चों को संकल्प दिलाने का हुआ लाभ

पुजारी ईश्वर शर्मा ने बताते हैं कि चिंतामन गणेश मंदिर में कई लोग अपनी मुराद लेकर आते थे, कुछ लोगों ने कहा कि वे बच्चे की मोबाइल की लत परेशान हैं और वो बच्चा फोन नहीं छोड़ता है... जिसके बाद हमने बच्चों को संकल्प दिलाना शुरू किया, कुछ दिन बाद उन्हीं अभिभावकों ने फोन पर मुझे बताया कि आपके संकल्प ने मोबाइल पर गेम खेलना और मोबाइल पर रील देखना बंद कर दिया है।

MP Weather Update: भोपाल में चली तेज आंधी, अरेरा कॉलोनी में पेड़ की डाल टूटी, कुछ जिलों में बारिश-ओले, अलर्ट जारी

Advertisment

publive-image

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। है। कई शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई साथ ही कई इलाकों में ओले भी गिरे। राजधानी भोपाल में तेज आंधी के बाद करीब 6:20 बजे हल्की बारिश भी हुई। अशोकनगर, श्योपुर, नैनपुर में ओलावृष्टि हुई है जबकि जबलपुर, ग्वालियर और सिवनी समेत कई जिलों में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी। इस खबर को पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

ujjain news Ujjain digital detox News children quit mobile addiction Chintaman Ganesh Temple Ujjain a unique way to get rid of mobile addiction of children Resolve quit mobile addiction mobile game habit games on mobile ujjain pujari Ishwar Sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें