Advertisment

MP UG PG Admission: यूजी, पीजी पाठ्यक्रम में अब CLC से होगा प्रवेश, 25 जून से शुरू होगा पहला राउंड, NCTE का तीसरा चरण

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए तीसरा राउंड 25 जून से शुरू होगा। अब तक 1.33 लाख छात्र दाखिला ले चुके हैं।

author-image
Bansal news
MP UG PG Admission: यूजी, पीजी पाठ्यक्रम में अब CLC से होगा प्रवेश, 25 जून से शुरू होगा पहला राउंड, NCTE का तीसरा चरण

हाइलाइट्स

  • एमपी में कॉलेजों में एडमिशन का नया शेड्यूल जारी
  • 25 जून से शुरू होंगे कॉलेज लेवल काउंसिलिंग राउंड
  • MP उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की काउंसलिंग डेट्स
Advertisment

MP UG PG Admission: मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग का टाइम टेबल जारी किया है। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में 25 जून से कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड शुरू होगा। जबकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन पाठ्यक्रम का यह तीसरा राउंड है। यूजी (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब सीएलसी (College Level Counseling) की प्रक्रिया होगी।

25 जून से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

एमपी उच्च शिक्षा विभाग ने 2025-26 सत्र के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग की तारीखें घोषित की हैं। 25 जून से शुरू हो रहे इस तीसरे राउंड में छात्र सीधे कॉलेज में जाकर दाखिला ले सकेंगे। इस राउंड में UG (स्नातक), PG (स्नातकोत्तर) और NCTE (बी.एड., डी.एड. आदि) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

अब तक 1.33 लाख विद्यार्थियों का दाखिला

उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक (UG) , स्नातकोत्तर (PG) एवं एनसीटीई (NCTE) पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण पूरे हो गए हैं। दाखिले के पहले दो चरणों में करीब 1 लाख 33 हजार छात्रों ने सफलतापूर्वक एडमिशन लिया है। इनमें से 14 हजार छात्र एनसीटीई के तहत संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिला ले चुके हैं।

Advertisment

सीएलसी काउंसलिंग शेड्यूल जारी

यूजी, पीजी के लिए सीएलसी राउंड

  • स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश, सीएलसी चरण
  • ऑनलाइन पंजीयनः 25 जून से 30 जून 2025
  • दस्तावेज़ सत्यापन: 26 जून से 1 जुलाई 2025
  • सीट आवंटन: 5 जुलाई 2025
  • प्रवेश शुल्क भुगतान: 5 जुलाई से 10 जुलाई 2025

एनसीटीई पाठ्यक्रम (B.Ed, M.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, BA-B.Ed, B.Sc-B.Ed आदि) तृतीय चरण

  • ऑनलाइन पंजीयन: 25 जून से 30 जून 2025
  • दस्तावेज सत्यापन: 26 जून से 1 जुलाई 2025
  • मेरिट सूची प्रकाशन: 3 जुलाई 2025
  • सीट आवंटन: 5 जुलाई 2025
  • हेल्प सेंटर पर दस्तावेज सत्यापन: 5 जुलाई से 10 जुलाई 2025
  • प्रवेश शुल्क भुगतान: 5 जुलाई से 11 जुलाई 2025
Advertisment
MP College Admission MP Education Higher Education MP MP college admission 2025 UG PG admission MP MP CLC Counselling NCTE Admission College Level Counselling MP CLC Round 2025 UG PG Courses Admission National Council for Teacher Education Syllabus MP College Syllabus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें