हाइलाइट्स
- एमपी में कॉलेजों में एडमिशन का नया शेड्यूल जारी
- 25 जून से शुरू होंगे कॉलेज लेवल काउंसिलिंग राउंड
- MP उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की काउंसलिंग डेट्स
MP UG PG Admission: मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग का टाइम टेबल जारी किया है। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में 25 जून से कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड शुरू होगा। जबकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन पाठ्यक्रम का यह तीसरा राउंड है। यूजी (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब सीएलसी (College Level Counseling) की प्रक्रिया होगी।
25 जून से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
एमपी उच्च शिक्षा विभाग ने 2025-26 सत्र के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग की तारीखें घोषित की हैं। 25 जून से शुरू हो रहे इस तीसरे राउंड में छात्र सीधे कॉलेज में जाकर दाखिला ले सकेंगे। इस राउंड में UG (स्नातक), PG (स्नातकोत्तर) और NCTE (बी.एड., डी.एड. आदि) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
अब तक 1.33 लाख विद्यार्थियों का दाखिला
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक (UG) , स्नातकोत्तर (PG) एवं एनसीटीई (NCTE) पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण पूरे हो गए हैं। दाखिले के पहले दो चरणों में करीब 1 लाख 33 हजार छात्रों ने सफलतापूर्वक एडमिशन लिया है। इनमें से 14 हजार छात्र एनसीटीई के तहत संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिला ले चुके हैं।
सीएलसी काउंसलिंग शेड्यूल जारी
यूजी, पीजी के लिए सीएलसी राउंड
- स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश, सीएलसी चरण
- ऑनलाइन पंजीयनः 25 जून से 30 जून 2025
- दस्तावेज़ सत्यापन: 26 जून से 1 जुलाई 2025
- सीट आवंटन: 5 जुलाई 2025
- प्रवेश शुल्क भुगतान: 5 जुलाई से 10 जुलाई 2025
एनसीटीई पाठ्यक्रम (B.Ed, M.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, BA-B.Ed, B.Sc-B.Ed आदि) तृतीय चरण
- ऑनलाइन पंजीयन: 25 जून से 30 जून 2025
- दस्तावेज सत्यापन: 26 जून से 1 जुलाई 2025
- मेरिट सूची प्रकाशन: 3 जुलाई 2025
- सीट आवंटन: 5 जुलाई 2025
- हेल्प सेंटर पर दस्तावेज सत्यापन: 5 जुलाई से 10 जुलाई 2025
- प्रवेश शुल्क भुगतान: 5 जुलाई से 11 जुलाई 2025