/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Two-Panchayat-secretaries-arreste.webp)
MP Two Panchayat secretaries arreste: मध्यप्रदेश के बीना और कटनी दो स्थानों पर पंचायत सचिवों को गुरुवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। दोनों कार्रवाई को लोकायुक्त पुलिस ने अंजाम दिया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862126626588197097
बीना में 11 हजार और कटनी में 10 लेते सचिव गिफ्तार
बीना में पंचायत कार्यालय में ही सचिव को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत बिहरना पदस्थ सचिच हरिराम कुशवाहा को सागर लोकायुक्त पुलिस ने योजना के मुताबिक रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह कटनी में पंचायत सचिव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा (MP Two Panchayat secretaries arreste) है।
[caption id="attachment_706483" align="alignnone" width="818"]
कटनी में पंचायत सचिव शुभराज सोनी को रिश्वत लेते पकड़ने के बाद कार्रवाई करती जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम।[/caption]
कटनी में एनओसी देने मांगी थी रिश्वत
एमपी के कटनी जिले के ग्राम चनहटा के रहने वाले बल्लू यादव ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत खड़ौला के पंचायत में खसरा नंबर 461 पर 1084.61 वर्ग मीटर की जमीन पर निर्माण कार्य के लिए एनओसी (NOC) के लिए आवेदन किया था। यहां सचिव शुभराज सोनी से भी कई बार आग्रह किया, लेकिन वे काफी दिनों से मामले को लटकाए हुए थे। फिर बातचीत में सचिव ने इस काम के लिए 35 हजार रुपए की डिमांड कर दी। चूंकि मैं इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ था, सो मैंने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी। बताते हैं जांच में मामला सही पाया गया। हालांकि जांच के दौरान सचिव ने रिश्वत की राशि को घटाकर 21 हजार रुपए कर दिया था। इसी के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप करने का प्लान तैयार किया।
ऐसे पकड़ा गया सचिव शुभराज
प्लान के अनुसार गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने खडौला पंचायत में कार्रवाई करते हुए सचिव शुभराज सोनी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ (MP Two Panchayat secretaries arreste) लिया। इसके बाद सचिव शुभराज सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: MP News: मेडिकल कॉलेजों में आउटसोर्स पदों पर होगी नियुक्ति, बॉन्ड पूरा कर चुके डॉक्टर्स को ऑनलाइन मिलेगी एनओसी
बीना में सरपंच से सचिव ने मांगी रिश्वत, पकड़ाया
[caption id="attachment_706497" align="alignnone" width="803"]
बिरहना पंचायत का सचिव हरिराम कुशवाहा लोकायुक्त कार्रवाई के दौरान कुर्सी पर बैठा हुआ।[/caption]
सागर संभाग के बीना में बिरहना जनपद पंचायत में पदस्थ सचिव हरिराम कुशवाहा ने सरपंच से ही रिश्वत की हिम्मत जुटा ली। जानकारी के अनुसार कचरा घर निर्माण के लिए सचिव को राशि देनी थी, लेकिन वह सरपंच को परेशान कर रहा था। सरपंच ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर 10 हजार रुपए की रिश्वत देते गिरफ्तार (MP Two Panchayat secretaries arreste) करवा दिया।
ये भी पढ़ें: विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा का बड़ा आरोप: बोले- मुझे 5 करोड़ का ऑफर दिया, TI-SDOP ने चुनाव न लड़ने की दी धमकी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें