Advertisment

MP में ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश: ट्रकों के इंजन-चेसिस नंबर बदलकर बेच देता था गिरोह, रायसेन पुलिस ने 3 आरोपी दबोचे

MP Truck Chor Gang: रायसेन पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, पुराने ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर बेच देता था गिरोह, 3 आरोपी गिरफ्तार

author-image
BP Shrivastava
MP Truck Chor gang

MP Truck Chor Gang: मध्यप्रदेश की रायसेन पुलिस ने ट्रक धोखाधड़ी और कूटरचना के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के दौरान फर्जीवाड़े से जुड़े ट्रक बरामद किए गए हैं। रायसेन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित तीन विशेष टीमों ने इस मामले का पर्दाफाश किया है। अब तक की कार्रवाई में दो ट्रकों को जब्त किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

फरियादी दमोह निवासी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया था कि उनके स्वामित्व के ट्रक को दो व्यक्तियों ने विवाद कर कब्जे में ले लिया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की और एक व्यक्ति को बुलाया, जिसने ट्रक को थाने में लाकर दावा किया कि यह ट्रक उसका है।

जांच में खुलासा- फर्जी दस्तावेजों से बेचा गया ट्रक

जांच के दौरान, एक व्यक्ति द्वारा इस ट्रक को किसी अन्य व्यक्ति को बेचे जाने की जानकारी मिली। पूछताछ में यह पता चला कि ट्रक दो व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा गया था। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके मेमोरेंडम के आधार पर ट्रक को जब्त किया गया।

ट्रकों पर फर्जी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर मिले

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चौंकाने वाले फ्रॉड का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपियों ने बताया कि उन्होंने साथियों के अन्य साथियों के साथ मिलकर कई ट्रकों पर फर्जी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर लगवाए। मंडीदीप से बरामद ट्रक की जांच में उसके इंजन और चेचिस नंबर भी अलग-अलग पाए गए। गिरोह के सदस्य फर्जी नंबर टंकित करने के लिए अपनी मशीनों का इस्तेमाल करते थे।

Advertisment

पुराने ट्रकों पर नए नंबर लगाकर बेचते थे

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह फर्जी NOC तैयार करता था और पुराने ट्रकों पर नए नंबर लगाकर उन्हें नए वाहनों के रूप में बेच देता था। गिरोह के सदस्य उत्तर -पूर्वी राज्यों से ट्रक खरीदकर उनके दस्तावेजों को बदलते और भोपाल आरटीओ में पंजीकृत कराते थे। इसके बाद इन ट्रकों को बिचौलियों के माध्यम से बेचा जाता था।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी से ठगी: ठग ने कहा- मैं आपके पिता का दोस्त बोल रहा हूं, 88 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो

पुलिस को दो ट्रकों की और तलाश

अब तक की पुलिस कार्रवाई में दो ट्रकों की जब्ती की जा चुकी है। अन्य दो ट्रकों की तलाश जारी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। झांसी निवासी एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी रंजीत सराठे के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रतलाम पुलिस की फिल्मी कार्रवाई: जंगल में छिपे बदमाशों पर शिकंजा, पेट्रोल पंप लूटने की साजिश नाकाम

Raisen police MP Truck Chor gang Truck Chor gang exposed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें